यूपी विधानसभा चुनाव-2022 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आवाहन, प्रदेश में विकास चाहिए तो फिर से खिलाएं कमल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को विधानसभा चुनाव-2022 में प्रदेश में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। नड्डा ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख मोदी-योगी सरकार की योजनाओं का लाभ ना सिर्फ वंचित वर्ग तक पहुंचाएं बल्कि जनता के बीच जाकर देश में 2014 और प्रदेश में 2017 से पहले की स्थिति और उसके बादल आए सकारात्मक परिवर्तन को बताकर विपक्ष को बेनकाब करें।

शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी-योगी ने साढ़े चार साल में प्रदेश के विकास को जो उड़ान दी है, उसे बुलंदी तक पहुंचाने के लिए 2022 में कमल खिलाएं।

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि 2017 से पहले यूपी की गिनती देश के बीमारू प्रदेशों में होती थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने अपने पैरों पर विकास की ऐसी छलांग लगाई है कि यूपी देश का दूसरे नंबर का प्रदेश बन गया है। प्रदेश ने ना केवल हर क्षेत्र में विकास किया है बल्कि शिशु और मातृ मृत्यु दर में आई गिरावट इस बात का प्रतीक है कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है।

उन्होंने कहा कि 2016-17 में जहां यूपी की प्रति व्यक्ति आय 47,116 रुपये थी वहीं अब यह बढ़कर 94,495 रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों के समय माफियाराज और गुंडागर्दी के चलते लोग अपने चलते व्यवसाय को बंद कर रहे थे वहीं अब समाज व प्रदेश का राज आने पर विदेशी निवेशक भी यूपी में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में जहां स्वास्थ्य सेवाओं से संपन्न अमेरिका, ब्रिजेट, ब्राजील और इटली जैसे देश लाचार हो गए थे। देश में भी विपक्षी दलों के नेता घर में क्वारंटीन होकर ट्विटर पर भ्रम और झूठ फैला रहे थे।

वहीं प्रदेश में कोरोना महारारी को ना सिर्फ नियंत्रित किया बल्कि मरीजों को उचित इलाज भी मुहैया कराया। सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जेपीएस राठौर ने किया।

विपक्ष को करें बेनकाब

नड्डा ने जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को लोगों की समस्याओं को समझकर उसके समाधान का एजेंडा सेट करते हुए राजनीतिक परिपक्तवता का परिचय देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें एजेंडा लेने वाला नहीं बल्कि एजेंडा देना वाला बनना है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर बताएं कि 2014 से पहले जहां कृषि का बजट 1.21 लाख करोड़ था वह अब 2.11 लाख करोड़ हुआ है उसमें दोगुना वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अकेले यूपी में 2.80 करोड़ किसानों को छह हजार रुपये प्रति वर्ष मिल रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी- योगी सरकार की कृषकों के साथ सामाजिक और आर्थिक सुधार से जुड़ी हुई योजनाओं को बताएं।

जनता के विश्वास को संभाल कर रखा तो ही आगे बढ़ेंगे

नड्डा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था प्रजातंत्र का पहला चरण है। उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में प्रजातंत्र में भी बदलाव आया है। एक समय था जब एक प्रधानमंत्री कहते थे कि वे 100 रुपये भेजते हैं तो 85 रुपये बीच में ही गायब हो जाते है, नीचे तक केवल 15 रुपये पहुंचते है। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में 100 रुपये भेजा जाता है तो वह पूरा पैसा नीचे पहुंचता है। उन्होंने कहा कि अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों की जिम्मेदारी है कि उस पैसे का विकास में पूरा उपयोग हो। उन्होंने कहा कि जनता ने सिर्फ चुनाव जीताकर नहीं भेजा है बल्कि आप उनके विश्वास के कस्टोडियन हैं, उनके विश्वास को संभालकर रखना आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह शुरुआत है, यदि जनता के विश्वास की कसौटी पर खरे उतरे तो ही आगे बढ़ेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More