मप्र : गाँजा तस्करों के विरूद्ध पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

एक शिफ्ट डिजायर कार सहित 50 किलोग्राम  गाँजा जप्त

पन्ना ब्युरो / पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु पन्ना जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । दिनांक 06.08.21 को थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग अवैध गाँजा परिवहन कर बिक्री हेतु लिये जा रहे है । थाना प्रभारी पवई द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दीगई

पुलिस टीम द्वारा  थाना पवई क्षेत्रान्तर्गत्त चाँदा घाटी के नीचे गोसदन के पास कटनी पन्ना रोड पर मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर एक सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार  सी जी 04 एच बी 5363 को रोककर कार की तलाशी ली गई जिसमें अवैध रूप से गांजा रखा पाया गया पुलिस द्वारा तत्काल कार में मौजूद दोनों तस्करों को पुलिस हिरासत में लेकर

उपरोक्त शिफ्ट डिजायर कार के पीछे की सीट एंव डिग्गी के बीच में मादक पदार्थ गांजा रखने हेतु प्रथक से बनाई गई जगह पर पैकिटो में रखा हुआ करीब 50 किलो ग्राम गांजा कीमत करीब 9,71,800/- रूपये एवं उपरोक्त शिफ्ट डिजायर कार कीमत करीब 6लाख  रूपये तथा दोनो आरोपियों के पास से मिले दो मोबाईल कीमत करीब 10हजार रूपये तथा नगद 10हजार – रूपये सहित कुल लगभग 16 लाख  रूपये का सामान मिला  आरोपी गणो को  धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट में  दिनांक 07.08.2021 को सत्र न्यायालय पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी के सिंह थाना प्रभारी पवई , उनि अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर, उनि रवि सिंह जादौन थाना शाहनगर, थाना पवई से उप निरीक्षक एच आर उपाध्याय , सउनि0 जगदीश सिंह, प्र0आर0 नागेन्द्र, कृष्णकांत ,आर0 बच्चू सिह , आर0 वीरेन्द्र खरे, आर0 सुखेन्द्र सिह , आर0 चालक अमृत सिह , आर0 सलीम खान , आर0 दीपक मिश्रा , सैनिक पूरन सिंह सहित थाना के महिला बल एवं सायबर सेल पन्ना से प्र0आर0 नीरज रैकवार , राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी ,धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं राहुल पाण्डेय का विशेष योगदान रहा है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More