समस्त तहसीलों मे सम्पूर्ण समाधान दिवस कल,समाजवादियों ने निकाली साईकिल यात्रा
जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रथम और तृतीय शनिवार को आयोजित होंगे
जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रथम और तृतीय शनिवार को आयोजित होंगे
गाजीपुर । जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त तहसीलों मे सम्पूर्ण समाधान दिवस जो पहले माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पन्न होता था जिसे शासन स्तर से प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर समस्त तहसीलोे मे प्रथम व तृतीय शनिवार को सम्पन्न कराया जायेगा । इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सैदपुर तहसील में दिनांक 07.08.2021 दिन शनिवार को मुख्य तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा।
समाजवादियों ने निकाली साईकिल यात्रा, कानून व्यवस्था लचर, महंगाई, वे रोजगारी से जनता लाचार
गाजीपुर। जखनियां मे समाजवादी पार्टी के क्रांतिकारी नेता पूर्व छात्र नेता व जिला पंचायत प्रत्याशी पीयूष विक्रम यादव के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं के साथ नसीरपुर चौराहे से मलिकपुरा,छपरी,सिखड़ी,जखनियां पार्टी कार्यालय पर
स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सादर नमन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। के आह्वान पर समाजवादी साइकिल यात्रा का आरंभ किया केवल समाजवादी संस्कार ही नई पीढ़ी को बेहतर दिशा एवं दशा देने का सामर्थ रखते राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा के माध्यम से लगातार बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, लचर कानून व्यवस्था, बढ़ते महिलाओं पर अत्याचार, काला कृषि कानून, आजम खां की रिहाई आदि के सवालों को लेकर अपना विरोध जताते भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

Comments are closed.