गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा अंबेडकर नगर का भीटी क्षेत्र

भीटी अंबेडकर नगर ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इटावा के प्राइमरी पाठशाला के पास शिक्षक को मारी छा गोलियां जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम शंकर मिश्रा पुत्र राम नायक उम्र करीब 48 वर्ष जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बिर्मलपुर थाना सुल्तानपुर के प्राइमरी पाठशाला से पढ़ा कर अपने गांव थरिया कला के मजरे पहली मिश्र के पूरा के निवासी थे जिनको आज करीब दोपहर 1:15 पर इटवा ग्राम पंचायत के प्राइमरी पाठशाला के पास लाल स्प्लेंडर सवार दो युवकों ने 6 राउंड गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया

घटनास्थल पर पहुंचे इटवा प्राइमरी पाठशाला के अध्यापक शैलेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि लाल रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से दो युवक आए और उक्त अध्यापकों पेशाब करते वक्त ताबड़तोड़ गोलियां मारी एक गोली हेलमेट को चीरती हुई मुंह के जबड़े को उखाडते हुए बाहर निकल गई जिसमें जबड़े से एक दांत बरामद हुआ है और हेलमेट के दोनों तरफ छेद करती हुई गोली बाहर निकल गई एक गोली दाहिने सीने में और एक गोली बाएं हाथ की तरफ और दो गोली पीठ में लगी हुई थी

राम शंकर मिश्रा अपने विद्यालय से पढ़ा कर खजुरी होते हुए अपने घर जा रहे थे जिस तरफ से उक्त अध्यापक आ रहे थे उसी तरफ से दोनों हत्यारे भी आकर गोलियों की तड़ तड़ाहट शुरू कर दी ग्रामीणों ने बताया कि छे गोली की आवाज सुनाई दी हत्या के तत्काल बाद थानाध्यक्ष भीटी दयाशंकर मित्रा महरुआ थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज अहिरौली थाना अध्यक्ष एसओजी प्रभारी शिओ रुक्मणी वर्मा एडिशनल एसपी संजय राय पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी फॉरेंसिक टीम सहित दर्जनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस चले गए।

अनीता देवी राष्ट्रीय जजमेंट अंबेडकर नगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More