ऑडिटोरियम बस स्टैंड कटनी में निगम कर्मचारियों ने नाले को खुला छोड़ा लोगों में आक्रोश

कटनी। बस स्टैंड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम मार्ग नगर निगम कटनी द्वारा संचालित होम्योपैथिक पैथिक औषधालय के सामने नाला चोक हो जाने के कारण बस स्टैंड की ऑटो पार्ट्स की दुकानों में कुछ दिन पूर्व तेज बारिश होने के चलते एक फुट पानी का भराव हो गया था जिसके चलते वहां का सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया था दुकान संचालकों का सामान और दुकान में लगे इनवेटर तक खराब हो गए।

दुकान संचालक द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई। नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए नालों को खोलकर सफाई करवाई मगर ओजारों की कमी होने के चलते सफाई को अधूरा छोड़ कर निगम कर्मी नालों की गंदगी बाहर रोड में लगाकर वहा से चले गए जिसकी वजह से सड़न और बदबू का आलम है अगर फिर से तेज बारिश होती है तो पानी का भराव इससे भी ज्यादा हो सकता है।

अगर नालों को खोल कर सफाई की गई है तो उसे बंद भी करना चाहिए था मगर निगम कर्मी उसे ऐसा ही खोल कर चले गए जिसके कारण नाले मे किसी के भी गिरने की आशंका बनी हुई है और अगर ऐसा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह सब नगर निगम कर्मियों को नहीं दिखता ऐसा किसी के साथ हादसा हो सकता है क्योंकि वहां पर नगर निगम द्धारा संचालित होम्योपैथिक औषधालय भी है जहां पर लोग अपना इलाज कराने पहुंचते हैं

उसके बाद भी नगर निगम कर्मियों को यह नहीं लगा कि नाले को ढक दिया जाए और नाले से निकले कचरे को उठाकर कर ले जाया जाए दिनभर शहर में कचरा गाड़ी कचरा उठाने के लिए घूमती है मगर एक भी गाड़ी वहां कचरा उठाने नहीं पहुंची यह तो नगर निगम की कार्यप्रणाली है। ऐसा ही रहा तो यही कचरा पानी में तैरता हुआ नजर आएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More