मेहनत मजदूरी कर रहे एक मजदूर को बंगाली घाट पर बंदरों ने हमला करके तीसरी मंजिल से नीचे गिरा दिया। इस हादसे में घायल मजदूर जिला अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे मजदूर तोताराम रोजाना की तरह अपने निवास राधे श्याम कॉलोनी से मजदूरी करने के लिए बंगाली घाट गया था। जब वह वहां मसाला लेकर तीसरी मंजिल पर पहुंचा तो ऊपर बैठे बंदरों ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
इस हादसे से साथ में कार्य कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर तोताराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मजदूरों ने मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची मजदूर की पत्नी शकुंतला ने जानकारी दी कि उसके पति मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं।
रोजाना की भांति आज सुबह घर से मजदूरी के लिए निकले थे। वे आज बंगाली घाट पर काम कर रहे थे। वहीं बंदरों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया और उन्हें तीसरी मंजिल से बंदरों ने नीचे गिरा दिया। इसके चलते मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मथुरा गुंडों ने बरपाया व्यापारी पर कहर, पिता-पुत्र घायल
मथुरा। थाना नौहझील पुलिस मंगलवार को जहां एक तरफ घटनाओं का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही थी। वहीं दूसरी ओर कस्बा बाजाना के मेन बाजार में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुकान पर धावा बोलकर पुलिस को चुनौती दे डाली। बदमाशों ने बीच बाजार में दुकानदार और उसके पुत्र के साथ जमकर सरिया, डंडों आदि से मारपीट की।
थाना नौहझील के गांव पारसौली निवासी देशराज सिंह पुत्र चौ. हीरालाल की कस्बा बाजना की मेन गली में रवि वॉच कंपनी के नाम से दुकान है। वह मंगलवार की दोपहर में दुकान पर बैठे हुए थे। उनका पुत्र रविंद्र चौधरी पड़ोस की दुकान में बैठा था। दोपहर में करीब 12.30 बजे 7-8 नकाबपोश बदमाश दुकान पर आए। उनके हाथों में युवकों के हाथों डंडे, सरिया, लोहे की रॉड और तलवारें लगी हुई थीं। इनमें से एक युवक के कंधों पर बैग लटका हुआ था।

Comments are closed.