मथुरा : बंदरों ने हमला करके मजदूर को किया घायल, गुंडों ने बरपाया व्यापारी पर कहर

मेहनत मजदूरी कर रहे एक मजदूर को बंगाली घाट पर बंदरों ने हमला करके तीसरी मंजिल से नीचे गिरा दिया। इस हादसे में घायल मजदूर जिला अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे मजदूर तोताराम रोजाना की तरह अपने निवास राधे श्याम कॉलोनी से मजदूरी करने के लिए बंगाली घाट गया था। जब वह वहां मसाला लेकर तीसरी मंजिल पर पहुंचा तो ऊपर बैठे बंदरों ने उस पर अचानक हमला कर दिया।

इस हादसे से साथ में कार्य कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर तोताराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मजदूरों ने मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची मजदूर की पत्नी शकुंतला ने जानकारी दी कि उसके पति मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं।

रोजाना की भांति आज सुबह घर से मजदूरी के लिए निकले थे। वे आज बंगाली घाट पर काम कर रहे थे। वहीं बंदरों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया और उन्हें तीसरी मंजिल से बंदरों ने नीचे गिरा दिया। इसके चलते मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मथुरा गुंडों ने बरपाया व्यापारी पर कहर, पिता-पुत्र घायल

मथुरा। थाना नौहझील पुलिस मंगलवार को जहां एक तरफ घटनाओं का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही थी। वहीं दूसरी ओर कस्बा बाजाना के मेन बाजार में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुकान पर धावा बोलकर पुलिस को चुनौती दे डाली। बदमाशों ने बीच बाजार में दुकानदार और उसके पुत्र के साथ जमकर सरिया, डंडों आदि से मारपीट की।

थाना नौहझील के गांव पारसौली निवासी देशराज सिंह पुत्र चौ. हीरालाल की कस्बा बाजना की मेन गली में रवि वॉच कंपनी के नाम से दुकान है। वह मंगलवार की दोपहर में दुकान पर बैठे हुए थे। उनका पुत्र रविंद्र चौधरी पड़ोस की दुकान में बैठा था। दोपहर में करीब 12.30 बजे 7-8 नकाबपोश बदमाश दुकान पर आए। उनके हाथों में युवकों के हाथों डंडे, सरिया, लोहे की रॉड और तलवारें लगी हुई थीं। इनमें से एक युवक के कंधों पर बैग लटका हुआ था।

Mathura: Monkeys attacked and injured the laborer, the goons wreaked havoc on the businessman

बदमाशों ने दुकान में घुसने के साथ ही देशराज सिंह के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी पड़ोस की दुकान में बैठे रविंद्र चौधरी अपने पिता के साथ मारपीट होते देखी तो वह उन्हें बचाने के लिए भागा। तो बदमाशों ने सरिया आदि से उसका सिर भी फोड़ दिया। इसके बाद एक दो अन्य युवकों ने भी बीच बचाव करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद तो किसी की हिम्मत बीच बचाव कराने की नहीं हुई और सभी दूर से ही तमाशबीन बने रहे।

घायल रविंद्र चौधरी ने “ राष्ट्रीय जजमेंट” को बताया कि उनका न तो किसी से कोई पूर्व में झगड़ा हुआ था और न ही वह किसी भी बदमाश को जानते हैं। घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। बदमाश गल्ले में रखे करीब 12 हजार 700 रूपए और दुकान में रखी कीमती घड़ियां लूट कर ले गए हैं।

【R.J.संवाददाता संजय चौधरी मथुरा】

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More