जनकल्याणकारी योजनाये गरीब तक पहुचाने का भरसक प्रयास करुगी :जयंती राजपूत

आर जे न्यूज़ 

 

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जीते प्रतिनिधि जन भावनाओ का आदर कर विकास कराये:ब्रजकिशोर गुप्ता

हमीरपुर।‌केन्द्र व प्रदेश सरकारो‌ की जनकल्याणकारी योजनाये गरीब तबके के लोगो तक पहुचा कर उन्हे इनका लाभ दिलाने का भरसक प्रयास करुगी। उक्त बात जिला पंचायत की पुनर्निवार्चित अध्य्क्ष श्रीमती जयंती राजपूत ने आज वीरांगना झलकारी बाई सभागार मे भाजपा प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी को जनसहभागिता व समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पार्टी का आभार संदेश मीडिया के माध्यम से पहुचाने के पत्रकार वार्ता मे कही।

उन्होंने कहा कि मुझे निर्वाचन क्षेत्र मे सभी वर्ग के मतदाताओ ने पुन: जिस भरोसे से जिताकर अध्यक्ष पद पर बैठाया है ।उनके भरोसे को मै कभी नही भूलूगी और जिला पंचायत सदस्य , निर्वाचित जनप्रतिनिधो , पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं का सम्मान कभी कम नही होने दूगी तथा उनके व्दार सदैव जनता की सेवा के लिए खुले रहेगे।

इसके पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने पार्टी नेतृत्व की मंशा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष,स्वतंत्र ,निडर, शांतिपूर्वक कराये जाने की घोषणा की थी। उस घोषणा के क्रम मे भाजपा ने सभी वादो को पूरा करते हुये प्रदेश मे पिछले चुनाव की अपेक्षा सर्वाधिक सीटे जीती है। इस चुनाव मे जनमानस का पूरा समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव मे नामांकन व मतदान न करने दिया गया था लेकिन भाजपा ने इस चुनाव में नामांकन से लेकर मतदान करने का पूर्ण अधिकार दिया।

वही भाजपा ने जिला पंचायत के 11 सदस्यो का मत हासिल करअध्यक्ष पद जीता है।इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख पद के छह सीटो पर भाजपा ने सफलता हासिल की है। इन सभी पदो पर विजयी होने का श्रेय आम जनता को है। इसीलिए भाजपा चुने जनप्रतिनिधो व आम जनता का आभार व्यक्त करती है।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, महामंत्री गणेश यादव, नरवेन्द्र कुमार ,जिला मंत्री लक्ष्मी रतन साहू, कृष्ण कुमार व्यास, नीतू गुप्ता , हिमांशु श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारी,नगराध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव आदि भाजपाईयों ने भाग लिया।

संवाददाता-विकास सोनी ,हमीरपुर 

ये भी पढ़ें- पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस में भीड़ तो बढ़ी लेकिन पीलीभीत स्टेशन पर अव्यवस्था की समस्या भी बढ़ी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More