लखनऊ की सड़कों पर उतरे यमराज

0
लखनऊ। यमराज के रूम में कलाकार इमरान ने कहा, कि दुर्घटना होने पर लोगों को यमराज के पास जाना पड़ता है। आज यमराज खुद लोगों के पास जा रहे हैं। जागरुकता के लिए शुरू हुई इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है।
राजधानी की सड़कों पर मंगलवार दोपहर यमराज नजर आए। उन्होंने हेलमेट न लगाने वालों को नसीहत दी और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों खुद निपटते दिखे।
शहर की ट्रैफिक पुलिस और एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से ट्रैफिक पाठशाला शुरू की है।बेपरवाह होकर दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को शहर के कलाकार इमरान आदिल खान ने यमराज के रूप में उनकी जिम्मेदारी याद कराई।
बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चला रहे लोगों को यमराज ने एकाएक सामने आकर चौंकाया और बिना हेलमेट वाहन ड्राइव कर रहे लोगों ने यमराज को अपने सामने पाकर मानी गलती। आगे से हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने का संकल्प लिया।
यमराज की वेशभूषा में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रहे आदिल खान की मानें तो लोगों को अपने सामने अचानक यमराज दिखने से एक ओर अपनी गलती का एहसास हो रहा है,
वहीं लोग यातायात नियमो के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं। मेरा उद्देश्य लोगों को यह एहसास कराना है कि अगर कोई दुर्घटना घटती है, तो
यह भी पढ़ें: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के लखनऊ स्थित आवास में, चोरों ने किया हाथ साफ
यमराज के पास ही उनको जाना पड़ता है। इसलिए वह ऐसी गलती न करें और हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही चलें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More