कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका : जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का हाँथ छोड़ अब भाजपा से मिलाया हाँथ

आर जे न्यूज़

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने जा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जितिन प्रसाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इससे पहले जितिन प्रसाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की।

भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने ट्वीट कर  लिखा कि आज एक दिग्गज शख्सियत भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल होगी। भाजपा नेता के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बता रहे हैं कि आज कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है।

सचिन पायलट को लेकर भी अटकलें तेज
लोकसभा चुनाव और हाल में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस लंबे समय से अंदरूनी कलह जूझ रही है। इसके अलावा पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी की कार्यशैली को लेकर लेटर बम और राजस्थान में गहलोत-पायलट के बीच मनभेद की खबरें भी कई बार सामने आ चुकी हैं। कांग्रेस के कई दिग्गज पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं।

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस से कोई बड़ा विकेट गिरना तय है। इसमें कुछ नेताओं के नाम सबसे ऊपर चल रहे हैं। इसमें जितिन प्रसाद, सचिन पायलट, आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेताओं के नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी पार्टी से खफा
पिछले कुछ समय से पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी कांग्रेस की कार्यशैली से नाराज चल रहे हैं। पिछले साल सोनिया गांधी को 23 कांग्रेस नेताओं ने चिट्ठी लिखकर पार्टी की कार्यशैली में बड़े बदलावों की मांग की गई थी। इनमें आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे।

सोशल मीडिया पर मजे ले रहे यूजर्स
सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। भाजपा नेता के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंटों की बाढ़ आ गई। एक यूजर @chimnibai ने लिखा कि रॉबर्ट वाड्रा हैं क्या? वहीं, दूसरे यूजर @sanjeev_sinha09 ने लिखा कही डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को ही तो नहीं ज्वाइन करवाने जा रहे है आप लोग ? अमित शाह जी कुछ भी करवा सकते है ना।  विक्रांत यादव नाम का ट्विटर यूजर ने लिखा ‘सुना है एक बड़े कांग्रेसी नेता आज दोपहर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे।’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More