कोरोना संक्रमित पत्नी व बेटी की देखभाल हेतु छुट्टी न मिलने पर डीएसपी ने दिया इस्तीफा

झांसी में कोरोना संक्रमित पत्नी व बेटी की देखभाल के लिए छुट्टी न मिलने से आहत सीओ मनीष सोनकर ने इस्तीफा दिया तो उनके पक्ष में प्रांतीय पुलिस सेवा संघ खड़ा हो गया। मंगलवार को पीपीएस संघ ने ट्वीट कर सीओ मनीष सोनकर की मानसिक प्रताड़ना के मुद्दे को उठाया और डीजीपी व अपर मुख्य सचिव, गृह से कार्रवाई की मांग की।

इसके बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया और एक बार फिर इंटरनेट मीडिया पर आइपीएस व पीपीएस संवर्ग के बीच अधिकारों तथा आपसी व्यवहार को लेकर चर्चा छिड़ गई। हालांकि इसी बीच डीआइजी झांसी रेंज से वार्ता के बाद सीओ ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया।डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे मामले पर कहा कि सीओ मनीष सोनकर के इस्तीफे के मामले में अभी डीजीपी मुख्यालय को कोई पत्र नहीं मिला है।

मामला संज्ञान में आने के बाद डीआइजी झांसी रेंज से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल पोस्ट वर्ष 2005 बैच पीपीएस अधिकारी और वर्तमान में डिप्टी एसपी झांसी सदर मनीष सोनकर ने लिखा था कि उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हैं व उनकी चार साल की एक बेटी भी है, जिसकी देखभाल के लिए उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन किया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। उन्होंने दोबारा गुहार लगाई, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिली।

इससे आहत डिप्टी एसपी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इस्तीफा भेज दिया।एसएसपी झांसी रोहन पी. कनय व सीओ मनीष सोनकर के बीच अवकाश को लेकर किन परिस्थतियों में मनमुटाव बढ़ा यह तो जांच का विषय है,

लेकिन यह प्रकरण  मीडिया में आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बहुत तेजी से सक्रिय हुए। एडीजी कानपुर जोन भानु भाष्कर व डीआइजी रेंज झांसी जोगेंद्र कुमार ने मामले में हस्तक्षेप किया। डीआइजी ने सीओ मनीष सोनकर ने वार्ता की और उन्हें समझाया और भावावेश में कोई कदम नहीं उठाने की सलाह दी। भरोसा दिलाया कि वह वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे प्रकरण को लेकर बात करेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More