यूपी पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची पर 1547 आपत्तियां, 26 मार्च को आएगी फ़ाइनल सूचि

वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण सूची पर अंतिम दिन मंगलवार को भी आपत्तियां आईं। विकास भवन के डीपीआरओ कार्यालय में अब तक कुल 1547 आपत्तिर्यां आईं। इनमें प्रधान के लिए 1420, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 48 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 79 आपत्तियां आई हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 26 मार्च को किया जाएगा। डीपीआरओ शास्वत आनंद सिंह ने बताया कि सभी आपत्तियों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद सभी आपत्तियां निस्तारित करने के बाद फाइनल सूची जारी होगी।

उधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आठों विकासखंडों से मतदान दलों की रवानगी और मतगणना कराने के लिए कालेज और संस्थान चिह्नित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने इन स्थानों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया है। यहां पर मतदान दलों की रवानगी, मतगणना और स्ट्रांग रूम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

पंचायत के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा के अनुसार सेवापुरी में आईआईटी कालेज कपसेठी, चिरईगांव में जयप्रकाश स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरहां, आराजीलाइन में जगतपुर डिग्री कालेज, पिंडरा में नरायणी चैलेंजर्स कांवेंट स्कूल गंगापुर, चोलापुर में गौरव बीटीसी महिला महाविद्यालय कटारी, काशी विद्यापीठ में डिवाइन सैनिक स्कूल लहरतारा, बड़ागांव में बलदेव डिग्री कालेज, हरहुआ में काशी कृषक इंटर कालेज शामिल हैं। उधर, लोहता। भरथरा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को काशी विद्यापीठ ब्लाक मुख्यालय पर प्रधान पद के लिए आवंटित आरक्षण का विरोध किया। इस दौरान 19 लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराईं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More