आरजे न्यूज़, नई दिल्ली, 23, मार्च, 2021।
यमुनोत्री धाम से दिनांक 20मार्च को रवाना हुई यमुना कलश यात्रा आज बड़कोट जिला उत्तरकाशी के पड़ाव से सरूखेत, नौंगाओ , बरनीगढ़, लाखामंडल, कुंडली होते हुए अपने अगले रात्रि विश्राम चामी( जिला टिहरी ) पंहुची।
अपने 26किलोमीटर की पैदल यात्रा का सारूखेत मै यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबरन सिंह राणा सहित पदाधिकारियों ने स्वागत किया नौगांव पहुंचने पर पूर्व प्रमुख सुलोचना गौर के नेतृत्व मै कृष्णा राणा,मीना रावत ,रेखा राना सहित महिलाओं ने आरती उतार कर ब शशिमोहन राणा ,रणवीर कमर आदि ने स्वागत किया।
लाखामंडल मै प्रधान सोनिया कुमारी के नेतृत्व मै सभी ग्राम वासियों ने तथा कांडी मै अभिषेक कुमार ,संदीप राणा ने यात्रा का चाय पिलाकर स्वागत किया और यात्रा के प्रेरक और प्रॉजेक्ट आत्मनिर्भर के संस्थापक रंजीत महेश का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया। यात्रा मूसलाधार बारिश का आनंद लेती हुई 26 किलोमीटर का सफर कर शाम 4 बजे अपने पड़ाव चामी पहुंची।
देश मे कोरोना का कहर बरकरार, एक दिन मे 47 हजार से ज्यादा मामले, 275 लोगो की मौत
Comments are closed.