बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि BSP 2022 में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम पंचायत चुनाव भी पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे और किसी दल के साथ गठबंधन करेंगे मायावती ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसान विरोधी कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए
इससे पहले 2017 विधानसभा चुनाव BSP और SP ने साथ मिलकर लड़ा था इससे पहले बुधवार को यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मुखिया मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने छोटी-छोटी बैठकें कर बीएसपी के मूमेंट में जुड़ने को लेकर पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए थे पार्टी कार्यालय में बीएसपी प्रमुख मायवती ने 75 जिलों के संगठन पर जोर देने को लेकर समीक्षा बैठक की थी
2017 विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन करने का सर्वाधिक लाभ मायावती की पार्टी को ही मिला पिछले चुनाव में बसपा का एक भी सांसद नहीं चुना गया था सपा से गठबंधन के बाद 10 सांसद चुने गए इसके बाद बसपा ने समाजवादी पार्टी से अपना गठबंधन तोड़ दिया अब 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने किसी से गठबंधन न करने की घोषणा की है
Comments are closed.