बण्डई बांध परियोजना से 11 ग्रामों की आबादी होगी लाभान्वित, सिंचाई के साथ-साथ उपलब्ध होगा शुद्ध पेयजल

आर जे न्यूज़-

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों के द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 के तत्वाधान में बण्डई बांध परियोजना सहित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास बण्डई बांध स्थल, ललितपुर में किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र देव सिंह,मंत्री जल शक्ति, उ0प्र0 डॉ0 महेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री जनपद गिरीश चन्द्र यादव,राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भाजपा जगदीश सिंह लोधी एवं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मुख्यमंत्री का बुन्देलखण्ड की परंपरागत रीतिरिवाजों के अनुसार सिर पर कलश और दीप रखकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके उपरान्त मुख्यमंत्री के द्वारा स्वचालित बटन दवाकर बण्डई बांध परियोजना सहित 41 अन्य योजनाओं का लोकार्पण तथा 01 परियोजना सीवेज एवं सेप्टेज प्रबंधन एफ0एस0टी0पी0-21 के0एल0डी (लागत 5.21 करोड़) का शिलान्यास किया गया। उक्त सभी 42 परियोजनाओं की कुल लागत 582.07 करोड़ रु0 है। जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा बण्डई बांध परियोजना के शुभारंभ के पश्चात कृषकों को कृषि के लिए सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।

इसके साथ ही यहां के निवासियों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध होगा। सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के निदान हेतु हर घर जल योजना चलायी जा रही है। यह योजना बुन्देलखण्ड में व्याप्त पानी की समस्या स्थायी निराकरण करेगी।लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति के लिए समानतापूर्वक दृष्टिकोण रखती है। योजनाओं का लाभ दिलाने में सरकार द्वारा कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति इन लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आये। सरकार किसानों के लिए भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। कृषक किसान सम्मान निधि का लाभ पाकर खाद और बीज का क्रय कर सकते हैं।

न्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। हमें नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए। इसके पश्चात राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार समाज के पिछड़े पायदान पर बैठे व्यक्ति के विकास के लिए पूर्ण रुप से प्रतिबद्ध है। सरकार बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए निरंतर नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार श्रमिकों के लिए भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनपद के प्रत्येक श्रमिक को श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराना होगा।

सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए मातृ, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास तकनीकि उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, आवास सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना तथा निर्माण कामगार अन्येष्ठि सहायता योजना चला रही है।कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि आज मुख्यमंत्रीके द्वारा ललितपुरवासियों को बण्डई बांध परियोजना की सौगात दी जा रही है। यह जनपद के लिए अत्यधिक सौहार्द का विषय है।

इस परियोजना के शुभारंभ के पश्चात बांध के आसपास रहने वाली आबादी को सिंचाई के लिए पानी के साथ-साथ शुद्ध पेयजल भी प्राप्त हो सकेगा। यह परियोजना यहां के लोगों के लिए एक वरदान की तरह है। इसके उपरान्त मंत्री जल शक्ति उ0प्र0 ने अपने सम्बोधन में कहा कि बण्डई बांध परियोजना तहसील मड़ावरा के ग्राम धौरीसागर स्थित बण्डई नदी, जो कि धसान नदी की सहायक नदी है, पर निर्मित की गई है। परियोजना के कार्य वर्ष 2013-14 से प्रारंभ किये गए थे। इस परियोजनाके अंतर्गत रबी में 1975 हे0 तथा खरीफ में 1050 हे0 कुल 3025 हे0 क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है|

जिससे धौरीसागर, पिसनारी, टौरी, देवरा, हसरा, सेमरखेड़ा, बम्हौरीखुर्द, मानपुरा, मर्रौलीमाफ, गिरार एवं भीकमपुर कुल 11 ग्रामों के कृषक लाभान्वित होंगे, साथ ही ग्रामवासियों को पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र देव सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य के भीतर प्रथम बार अराजक तत्वों पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा गरीब की खुशहाली एवं उसके सम्मान के लिए प्रदेश की बागडोर अपने हाथो में ली गई है। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र सूखे के लिए जाना जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि बुनदेलखण्ड क्षेत्र में विस्तृत भू-भाग है, अच्छी मिट्टी है तथा पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं, किन्तु आजादी के बाद व्यवस्थित रुप से कार्य न किये जाने का कारण यहां से लोगों को पलायन होता रहा है एवं यह जनपद सूखे से पीढि़त रहा है। बण्डई बांध परियोजना के शुभारंभ के पश्चात जनपद के 5000 कृषक सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यहां के निवासी भी शुद्ध पेयजल प्राप्त करेंगे। हमारे द्वारा ‘हर घर जल’
योजना के तहत बुन्देलखण्ड के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। बण्डई बांध परियोजना के माध्यम से भी शुद्ध पेयजल घर-घर तक पहुंचेगा, जिसे पीकर लोग स्वस्थ होंगे तथा संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रह सकेंगे। जनपद में एयरपोर्ट की सुविधा भी होने जा रही है, यहां पर वायुसेवा शुरु होने के पश्चात जनपद के निवासी एक घण्टे के भीतर दिल्ली और दो घण्टे के भीतर मुम्बई पहुंच सकेंगे।

जनपद में मेडिकल कॉलेज भी बनने जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को आकस्किम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आसपास के जिलों में न जाना पड़े, उन्हें यहीं पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें। बुन्देलखण्ड के लिए अनेक विकासकारी योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। सड़क, पेयजल एवं स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाएं ललितपुरवासियों के लिए चलायी जा रही हैं। जनपद में इस प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के पश्चात यहां के लोगों की खुशहाली में कई गुना वृद्धि होगी। हम छूटेहुये गरीबों के घरों में बिजली की सुविधा, गैस सिलिण्डर एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उनके आर्थिक एवं सामाजिक विकास में वृद्धि हो सके। जनपदवासियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए |

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रत्येक न्याय पंचायत में एक वृहद गौशाला खोली जा रही है, जो किसान इन गौशालाओं के गौवंश को रखेंगे उन्हें प्रतिमाह 900 रु0 की धनराशि दी जाएगी। जनपद में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवास योजना के तहत एक विद्यालय खोला जाएगा। यह विद्यालय शैक्षिक कार्य की गुणवत्ता की दृष्टि से परिपूर्ण होंगे। हमारी सरकार ने यह संकल्प लिया है कि हम भविष्य में आने वाली प्रत्येक बीमारी से निपटने के लिए पूर्व से ही तैयार रहेंगे। इस तरह के प्रयास हमारे द्वारा अभी से किये जा रहे हैं, जिससे कोरोना बीमारी के समय लोगों को जिस समस्या का सामना करना पड़ा है, जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

महिलाओं के विकास के लिए जनपद की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से अवश्य जुड़ें। सरकार ने यह तय किया है कि महिला समूहों के द्वारा विकास प्रत्येक योजना से नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा चलायी जा रही वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा दिव्यांग
पेंशन योजना का लाभ अवश्य ले। प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आप अपने जीवन को खुशहाल बनायें। कार्यक्रम के अंत में मंत्री, जल शक्ति, उ0प्र0 एवं राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर मा0 मुख्यमंत्री जी का सम्मान किया गया।

बण्डई बांध परियोजना के लोकार्पण एवं विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार,पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्या0 लवकुश त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्डविकास अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी सहित जनपदवासी उपस्थित रहे।

ललित पाल सिंह ब्यूरो चीफ ललितपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More