टेंपो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की गई जान व कईयों को किया गया अस्पताल रिफर
आर जे न्यूज़-
पहाड़ी चित्रकूट |भीषण सड़क हादसे में एक की मौके पर मौत। कई गंभीर रूप से घायल। ओवरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी से आए दिन होते हैं कस्बे में ऐसे हादसे। ट्रक मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों की आपस में हुई भिड़ंत। गंभीर घायलों को पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल किया गया रेफर।
पहाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया पहाड़ी पुलिस मौके पर रही मौजूद। यह पूरा वाक्य पहाड़ी का बताया जा रहा है जहां अनियंत्रित बाइक टेंपो से लड़ गई जिसके कारण मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई तथा अन्य घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया |
आए दिन ओवरलोड ट्रकों की वजह से साइड न देने तथा कट मारने जैसी घटनाओं के फल स्वरुप ऐसी घटनाओं आम हो गई है प्रशासन भी आए |दिन ऐसी घटनाओं को न्योता देते साफ देखे जा सकते हैं जहां पर यह ओवरलोड दो लोड ट्रक को देख कर भी अनदेखा कर देते हैं अब इसके पीछे मोटी रकम हो या अन्य कोई कारण या दबाव जिसके कारण मासूमों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
बण्डई बांध परियोजना से 11 ग्रामों की आबादी होगी लाभान्वित, सिंचाई के साथ-साथ उपलब्ध होगा शुद्ध पेयजल
Comments are closed.