नई दिल्ली,। इसमें पगड़ियां, हाफ जैकेट और शॉल ही नहीं रामजी का धनुष और हनुमान जी की गदा भी शामिल है।
पगड़ी की नीलामी 800 रुपए से शुरू होगी तो शॉल की 500 रुपए और 3000 रुपए की पहली बोली लगेगी।
सबसे महंगी सरदार बल्लभ भाई पटेल की मैटेलिक मूर्ति 10 हजार रुपए और एक धागे से बनी फ्रेम पेंटिंग की नीलामी 5 हजार रुपए से शुरू होगी।
ये सामान आप भी openauction.gov.in पर बोली लगाकर खरीद सकते हैं। अभी नेशनल गैलरी ऑन मॉडर्न आर्ट इंडिया गेट गोल चक्कर में प्रदर्शनी लगी है।

नेशनल गैलरी ऑन मॉडर्न आर्ट की निदेशक ऋतु शर्मा कहती हैं कि तोहफे पीएमओ से बेस प्राइज फिक्स करके आए हैं।
पहला मौका है जब पीएम के तोहफों की नीलामी होगी और कल्याण के लिए ये फंड इस्तेमाल होगा।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 46 गुणा 92 का फोटो फ्रेम है, जिसकी बोली 5000 रुपए से शुरू होगी।
