पहला मेक इन इंडिया डिजिटल बजट पेश किया लोक सभा में

आर जे न्यूज़-

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। कोरोना महामारी की मार से चरमराई आर्थिक गतिविधियों को इस बजट के जरिए तेज करने की कोशिश होगी जिससे देश की आर्थिक विकास को रफ्तार दिया जा सके। बकौल वित्त मंत्री यह बजट ऐसा होगा जैसा बीते 100 साल में देश ने नहीं देखा होगा।

इस प्रकार, सदी के सबसे अच्छे बजट से बाजार को भी काफी उम्मीदें होंगी और वित्तमंत्री के बजट भाषण के दौरान की जाने वाली घोषणाओं पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण यह अपना तीसरा बजट संसद में पेश करेंगी जबकि मोदी सरकार का यह नौंवा बजट होगा। कोरोना महामारी के संकट के बाद का यह पहला बजट है।

खास बात ये है कि कोरोना महामारी की वजह इस बार बजट पेपरलेस होगा। वहीं वित्त मंत्रालय के मुताबिक मेड-इन-इंडिया टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं। वित्त मंत्री सीतारमण मेड इन इंडिया टैब के जरिए सॉफ्ट कॉपी से बजट भाषण पढ़ेंगी। बजट की सॉफ्ट कॉपी आम लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगी। बता दें कि भारत के इतिहास में ये पहला मौका है कि जह बजट की छपाई नहीं हुई बल्कि यह पूरी तरह से डिजिटल होगा।

बजट पेश करने से पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के टैब को मीडिया के सामने दिखाया, ये टैब सुर्ख लाल रंग के मखमली कपड़े से ढका है, इस दौरान सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।

वहीं संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More