थाना कुलपहाड़ पुलिस टीम ने ताश पत्तों से जुआ खेलते हुये 05 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…

आर जे न्यूज़-

महोबा | पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड श्री रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 30.01.2021 को चलाये जा रहे जुआं व शराब के विरुद्ध धरपकड अभियान के तहत थाना कुलपहाड पुलिस टीम उ0नि0 रघुनाथ यादव ने मय हमराही कर्मचारी गणो की मदद से विष्णु कुमार के नाले के पास नीम के पेड़ के नीचे वहद ग्राम बागौल थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा में दविश देकर ताश पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 05 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त व बरामद धनराशि का विवरणः-

1. अरविन्द राजपूत पुत्र बाबूलाल राजपूत उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम बागौल थाना कुलपहाड जनपद महोबा |
2. गोविन्ददास पुत्र कल्लू अहिरवार उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम बागौल थाना कुलपहाड जनपद महोबा |
3. अखिलेश यादव पुत्र लल्लू यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम सुगिरा थाना कुलपहाड जनपद महोबा |
4. भानप्रताप उर्फ पप्पू अहिरवार पुत्र स्व0 दिल्लीपत उम्र करीब 37 वर्ष निवासी ग्राम बागौल थाना कुलपहाड जनपद महोबा |
5. रघुनन्दन पुत्र अशोक राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बागौल थाना कुलपहाड जनपद महोबा |

मालफड- 900/- जामा तलाशीः- 580/- कुल बरामद धनराशि- 1480/- रुपये ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1- उ0नि0 रघुनाथ यादव 2. कां0 अमनदीप सिंह
3. कां0 नीलेश यादव 4. कां0 अजीत कुमार वर्मा 5. HG रणजीत सिंह

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More