ककरहटी मे हुये जनघन्य अन्धे हत्याकाण्ड का खुलासा

आर जे न्यूज़-

पन्ना – सूचनाकर्ता गोविन्द चतुर्वेदी ने 100 डायल पर सूचना दी कि उनका चचेरा भाई मृतक रामेश्वरी उर्फ राकेश चतुर्वेदी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले के पास चाकू मारकर फेंक दिया है, चाकू गले मे ही फँसा है, शायद उनकी मृत्यु हो गई है । सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण सोनी एवं चौकी प्रभारी ककरहटी उनि एन.पी. पटेल मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे ।

मौके पर ही फरियादी सुनील कुमार पिता रामभुवन चतुर्वेदी की रिपोर्ट पर शून्य पर मर्ग एवं हत्या के अपराध की कायमी की गई । रिपोर्ट में फरियादी द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 30/01/2021 के सुबह जब मैं सो कर उठा तो चौबयान मोहल्ला सुंदरलाल धोबी के घर के पास हैंडपंप के पास मैंने रामेश्वरी उर्फ राकेश चतुर्वेदी पिता हीरालाल चतुर्वेदी रास्ते में मरा हुआ पड़ा था जिसकी गर्दन में चाकू फंसी थी मुंह एवं कपड़ों में खून लगा हुआ था मृत हालत में पड़ा है । इस रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में असल अपराध क्रमांक 123/21 हत्या का प्रकरण कायम किया जा कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार सोनी द्वारा तत्काल उक्त जघन्य अंधे हत्याकांड की सूचना नवागत पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना को दी गई जिनके द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की जानकारी प्राप्त कर आरोपी को तत्परता पूर्वक गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस.परिहार एवं अनु. अधि. पुलिस श्री आर.एस. रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया उक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया |

घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो एवं मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त मामले में आरोपी की पहचान की गई जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग 03 टीमो द्वारा संभावित स्थानो पर छापेमारी कार्यवाही कर आरोपी को घेराबन्दी कर पकडा जाकर गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपी से पूँछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश के कारण उक्त गंभीर घटना घटित करना स्वीकार किया गया ।आरोपी का आपराधिक रिकार्ड – आरोपी के विरूद्ध थाना अजयगढ एवं थाना कोतवाली पन्ना मे विभिन्न अपराध दर्ज हुये है

वर्ष 2012 में 02 अपराध चौकी ककरहटी थाना कोतवाली पन्ना में दर्ज हुये हैं । एवं वर्ष 2013, 2014, 2018, 2019 में थाना कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार आरोपी के विरूद्ध थाना अजयगढ में वर्ष 2008 में 01 प्रकरण ,वर्ष 2011 में 05 प्रकरण दर्ज है । आरोपी के विरूद्ध चोरी, शासकीय कार्य में बाधा , आर्म्स एक्ट ,मारपीट ,घर में घुसकर मारपीट आदि के अपराध दर्ज हुये है । पूर्व में आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2014 में थाना अजयगढ से जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है ।

सराहनीय योगदान – निरीक्षक अरूण कुमार सोनी थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना, उनि एन.पी. पटेल चौकी प्रभारी ककरहटी, उनि बलबीर सिंह, प्र.आर.रामकृष्ण पाण्डेय, प्रकाश मण्डल, विक्रम सिंह, आर0 मुन्ना सिंह, लक्ष्मी यादव, राजेश सिंह, बीरेन्द्र कुमार, रामपाल बागरी, राजीव मिश्रा,शोभाराम ,प्र0आर0 चालक मुन्ना कोल, आर0 चालक रवि खरे एवं सायबर सेल से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह , राहुल पाण्डेय का उल्लेखनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More