दो लोगो की दुर्घटना मे आकस्मिक मौत से परिवार मे मातम

बीती रात सिसवा – थखड्डा मार्ग से ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा के रेलवे ढाला के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से चालक समेत दो व्यक्ति की दबकर मृत्यु हो गयी। गड्ढे में पलटने की आवाज पर पहुंचे ग्रामीण व मुकामी पुलिस शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक पड़ोसी प्रान्त बिहार के निवासी बताये जा रहे है।

उक्त थाना क्षेत्र के खड्डा- सिसवा मार्ग पर रामपुर गोनहा गांव के भरपटिया चौराह के समीप रविवार/ सोमवार की रात्री करीब 3 बजे ईट लदी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गया। जिससे सवार पड़ोसी प्रान्त बिहार के जिला-पंश्चिमी चम्पारण के लौकरिया थाना के सेमरा घुसकपुर निवासी व ट्रेक्टर चालक हिरालाल पुत्र हरहंगी प्रसाद 40 वर्ष व अजय राम पुत्र सुधन राम 38 वर्षीय दब गये। गढ्ढा में पलटने की आवाज पर पहुचे ग्रामीणों ने मुकामी पुलिस को सुचना दी।

एस आई पी के सिंह समेत मयफोर्स ने ईट से दबे दोनों की शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बताया जा रहा है कि लौकरिया थाना के सेमरा घुसकपुर निवासी हिरालाल ट्रेक्टर- ट्राली से बालू लेकर महाराजगंज जनपद गया था जो खाली होने के बाद वापसी में ईट लादकर कर घर को लौट रहा था। इस सम्बन्ध में एस एच ओ खड्डा रामकृष्ण यादव ने बताया कि शव को‌ पीएम के लिये भेज दी गयी है।

भगवन्त यादव कुशीनगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More