महोबा : शहर की नवविकसित बस्ती में सुविधाओं का टोटा

महोबा 4 जनवरी। शहर में है, सुविधाओं से दूर है, सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की अनेक बार यहां रहने वाले लोग सक्षम अधिकारियों से मांग कर चुके है लेकिन सुविधाओं का अभी तक इस बस्ती में प्रबन्घ नही किया गया है लिहाजा उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर वे दिक्कत महसूस करते है।

बीते कुछ वर्षो के भीतर शहर का लगातार विस्तार हो रहा है और इस बीच कई नई बस्तियां विकसित हुये है। जिससे शहर की लम्बाई चौढ़ाई बड़ी है और आबादी भी लगातार बढ़ रही है, इन्हीं में एक है शहर के वीर भूमि डिग्री कॉलेज के नजदीक बस्ती, यहां करीब 400 लोग निवास करते है और 50 से अधिक मकान बने हुये है परन्तु शहर की इस नवविकसित बस्ती में सड़क नही है और न ही स्ट्रीट लाइट का कोई प्रबन्ध है रात को अपने घर आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। सड़क न होने के कारण आवागमन की भी कठिनाईयां है। सफाई का काम भी इस नवविकसित बस्ती में बेहद ढीला है।

यहां के रहने वाले वीर सिंह, प्रेमवती, इश्तियाक, नौशाद, रहमत, मजीद, मुन्ना काजी, रामस्वरूप, उमेश, गुलफाम ने बताया कि वे मोहल्ले में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग कई बार सक्षम अधिकारियों से कर चुके है लेकिन उनकी समस्याओं के निस्तारण की दिशा में अभी तक कोई ठोस और कारगर कदम नही उठाये गये है जिसके चलते उन्हें स्ट्रीट लाइट, सफाई व सड़क उम्दा न होने की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए काजी आमिल की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More