खनन पट्टाधारकों द्वारा प्रतिदिन बारूद के भयंकर व अनियंत्रित विस्फोट से दहल जा रहा है पुरा इलाका.! लोगों के घरों में पड़ते जा रहे हैं दरार.?

सोनभद्र/लखनऊ – डीजीएमएस, जिला प्रशासन, खान विभाग, पुलिस प्रशासन को खनन क्षेत्र में मानो जैसे किसी बड़ी घटना का इंतजार हो.? वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग बारी डाला व बस्ती से सटे पत्थर खदानों में हो रहे अनियंत्रित व भयंकर विस्फोट का बड़े पैमाने पर होना आदि जैसे गंभीर मामलों पर जिले की प्रशासन और विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से न लिया जाना व नजरअदाज किया जाए? लोगों में भय व्याप्त है। अगर यूं ही खदानों में अनियंत्रित विस्फोट होता है तो कभी भी भयंकर घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इतने गंभीर व संवेदनशील मामले पर आखिर विभागीय अधिकारी क्यों मौन है यह उच्च स्तरीय जांच व चर्चा का विषय बन गया है।

ज्ञात हो कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में लगभग 3 दर्जन से अधिक पत्थर की खडाने संचालित है। उक्त संचालित खदानों में बारूद के भयंकर व अनियंत्रित विस्फोट के कारण पूरे क्षेत्र की जनता भयभीत है। शिकायत करें तो आखिर किससे करें। विभागीय अधिकारी दिन रात मुख्य मार्ग से गुजर रहे हैं खनन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और देख रहे हैं.? उसके बाद भी मौन बने किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं.?

वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग बारी डाला और आवासीय क्षेत्रों से सटे संचालित खदानों में हो रहे बारूद के हो रहे अनियंत्रित व भयंकर विस्फोट व कंपन से जहां पूरा इलाका दहल जा रहा है.? लोगों में अपने घर मकानों को लेकर लोगों में काफी भय व्याप्त है कि इस तरह का अगर विस्फोट होता रहा तो किसी का भी मकान सुरक्षित नहीं बचेगा, कभी भी इस तरह के विस्फोट के कारण मकान गिर सकते हैं, क्षेत्र के ज्यादातर मकानों में दरार पड़ गई हैं जो कभी भी विस्फोट के दौरान गिर सकते हैं? लोगों की जान भी जा सकती है.? खदानों में भयंकर विस्फोट से आसपास का भूजल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है लोगों का हैंड पंप सूखता जा रहा है। वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग बारी डाला व बस्ती के बीच विस्फोट के दौरान राज्य हाईवे मुख्य मार्ग व बस्ती के बीच लाल झंडा लगाकर सभी वाहनों को रोक दिया जाता है।

झुग्गी झाइयों में निवास करने वाले लोगों को घरों से बाहर निकाल दिया जाता है.? जिला प्रशासन, खान विभाग, डीजीएमएस, पुलिस अधीक्षक दोपहर के समय वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग बारी डाला पर खड़े होकर अपनी आंखों से देख सकते हैं और बताये क्या यही नियम कानून खदान संचालकों का है है.? कि खुलेआम आवासीय क्षेत्रों, स्टेट हाइवे से सटे भयंकर विस्फोट करें। लोगों के जानमाल सुरक्षा से किसी भी प्रकार का इन पट्टा धारकों का कोई लेना देना नहीं.! खदानों में कितने बड़े पैमाने पर विस्फोट का प्रयोग किया जा रहा है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, खदानों में विस्फोट लेने देने सुरक्षा व विस्फोट कराए जाने का नियम व मानक क्या है!

संवाददाता : धीरज कुमार श्रीवास्तव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More