पत्रकार समाज का दर्पण पत्रकारिता समाज की सेवा व्यवसाय नहीं- शिवप्रताप कुशवाहा

0

भागलपुर (देवरिया) राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री शिवप्रताप कुशवाहा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है पत्रकारिता समाज सेवा है पत्रकार बंधु पत्रकारिता को व्यवसाय संबंध से न जोड़ें पत्रकार बिन बुलाए मेहमान होता है फिर भी समाज उसको मेहमान सरीखे सम्मान देता है अपने मान सम्मान के लिए पत्रकार पत्रकारिता को ढाल न बनाएं पत्रकार उत्पीड़न जैसी घटनाओ का जन्म नहीं होगा, पत्रकार जान को जोखिम में डालकर खबरों को कवरेज करने में मान सम्मान से जोड़कर स्तंभन न बने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के समर्थन में यह कहा गया है कि पत्रकार खबर को कवरेज करने में पुलिस का सहयोग ले और पुलिस पत्रकारों का सहयोग करे भागलपुर चौराहा पर क्षेत्रीय भ्रमण करने के दौरान प्रदेश महामंत्री शिवप्रताप कुशवाहा से मुलाकात में उन्होंने बताया कि पत्रकारों के हक की लड़ाई पूरे देश और प्रदेश स्तर पर संगठन मजबूती के साथ लड़ेगा औऱ पत्रकारों का उत्पीड़न संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा उनके मान -सम्मान में कोई कोर कसर नहीं रहेगा और पत्रकारों के मान सम्मान में आच आने पर संगठन मजबूती के साथ खड़ा रहेगा, गुट बनाकर पत्रकार पत्रकारिता को व्यवसाय ना बनाएं, आपस में सभी संगठन एकजुट होकर पत्रकारों के हित को मजबूती प्रदान करें, और पत्रकार उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर एकजुट होकर देश और प्रदेश का सभी संगठन स्तंभ बनकर लड़ाई लड़े राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जनपद स्तर पर और तहसील स्तर पर पत्रकारों से संबंधित समस्याओं को सुनेगा और उत्पीड़न करने वाले करने वालों के खिलाफ संघर्ष करेगा किसी भी संगठन के साथ समझौता करके प्रकार हित की बात करेगा, पत्रकार का हथियार उसकी कलम, अखबार द्वारा प्रदान किया गया आई कार्ड उसका ढाल, और संगठन द्वारा प्रदान किया गया आई कार्ड उसका कवच है, उक्त बातें शिवप्रताप कुशवाहा ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कहते हुए बताया कि शीघ्र अति शीघ्र देश के सभी तहसीलों में तथा प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर संगठन का कार्यालय बनाया जाएगा, भारत की संविधान की व्यवस्था के अनुसार नागरिक सुरक्षा के लिए भारतीय संविधान में परिवर्तन किया जा सकता है ईमानदारी से पत्रकार संगठन अपने हक की लड़ाई लड़ेगा तो चौथे स्तंभ के रूप में माने -जाने वाले पत्रकारों को संविधान में चौथे स्तंभ के रूप में स्थान मिलेगा जिसके लिए देश के सभी संगठनों को एक जुट होकर संघर्ष करना होगा l

पद्माकर मिश्रा पत्रकार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More