नशे के सौदागरों पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, युवाओं को बर्बाद कर रहा 170 रुपए का इंजेक्शन
भोपाल(डेस्क रिपोर्ट)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच भोपाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के इन्जेक्शन का व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है| आरोपी 170 रूपये प्रति इन्जेक्शन के रूप में युवाओं को धीमा जहर बेच रहे थे| क्राइम ब्रांच ने राजधानी के ऐशबाग और छोला क्षेत्र से नशे के इन्जेक्शन को भोपाल शहर में बेचने का व्यापार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीआईजी भोपाल इरशाद वली ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों के कब्जे से नशे के 184 इन्जेक्शन व 200 नीडल जब्त किया है। यह इन्जेक्शन नारकोटिक्स ड्रग की श्रेणी में आता है, आरोपियों द्वारा युवा पीडी के छात्रो विशेष रूप से कॉलेज, स्कूलों और हास्टलों में रहने वाले युवाओं को ऊंचे दामो में बेची जा रही थी। इस नशे की लत से युवा पीडी के साथ-साथ नशे की चपेट में आने वाले व्यक्ति आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर होकर अपना भविष्य खराब करते है जिससे कई परिवार बर्बाद हो जाते है ।