थाने मे तैनात सिपाही मेरी बेटी का शोषण करते है, पीड़िता की माँ ने प्रशासन से लगाई गुहार
गोरखपुर । गोरखपुर के गुलरिहा थाने पर तैनात दो सिपाहियों पर महिला का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। महिला की मां ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सिपाहियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उसने बताया कि उनका दामाद विदेश में रहता था। थाने पर तैनात सिपाही एक साल से उसकी बेटी का शारीरिक शोषण कर रहे थे।
जानकारी होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को मायके भेज दिया है। एसएसपी ने सीओ चौरीचौरा को मामले की जांच दी है। विदेश में नौकरी करने वाले पति ने जानकारी होने छोड़ा पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि एक साल पहले उनका दामाद विदेश में नौकरी करने चला गया। जिसके बाद बेटी मायके चली आई। भटहट चौकी पर तैनात दो सिपाही एक मामले की जांच करने गांव में आए थे।
बातचीत के दौरान उन्होंने बेटी का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने बेटी का शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। एक साल बाद दामाद विदेश से लौटा तो बेटी को ससुराल ले गया। लेकिन सिपाही फोन पर उसकी बेटी से बातचीत और चैटिंग करते थे। जानकारी होने पर ससुराल के लोगों ने युवती को मायके लाकर छोड़ दिया। सिपाहियों की वजह से उनकी बेटी की गृहस्थी उजड़ गई।