फिर हुई इंसानियत शर्मसार, दलालों ने बेंचा मिलावटी प्लाज्मा, मरीज़ की मौत

0

महामारी के इस दौर में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जेएएच ब्लड बैंक में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। दतिया के निवासी कोरोना संक्रमित मनोज गुप्ता के परिजन को प्लाज्मा बेचकर ब्लड बैंक की 18 हजार रुपये की फर्जी रसीद दे दी गई। इसके बाद इस गोरखधंधे की परतें उधड़नें लगीं। पुलिस को जब इस मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने दलाल महेश मौर्य और हेमंत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें पिछले चार महीने में 150 संक्रमितों को प्लाज्मा बेचा है। इसके लिए उन्होंने जेएएच की फर्जी रसीद और क्रॉस मैच रिपोर्ट भी तैयार की। पुलिस दोनों से गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह में जेएएच की लैब के एक कर्मचारी समेत 8 से 10 लोग शामिल हैं। एसपी अमित संघी ने बताया कि प्लाज्मा लेनदेन में दलाली सहित जेएएच की फर्जी रसीद बनाने का मामला पकड़ा जा चुका है। इस मामले के कुछ अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है। जल्द ही पुलिस एस मामले पर एफआईआर दर्ज करेगी और इस रैकेट से जुड़े हर एक व्यक्ति तक पहुंचा जाएगा।
कोरोना से संक्रमित दतिया के इलेक्ट्रानिक कारोबारी मनोज गुप्ता की मौत के बाद प्लाजा के नाम पर हो रही लूट का खुलासा होने के साथ ही अस्पताल में इलाज में बरती गई लापरवाही भी उजागर हो रही है। अपोलो स्पैक्ट्रा अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यापारी की दूसरी कोरोना जांच 6 दिसंबर को कराई गई थी। इसकी रिपोर्ट 7 दिसंबर को निगेटिव आई थी। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर परिजनों से प्लाज्मा मंगा रहे थे। इसे लिए अस्पताल के एक कर्मचारी ने दलाल महेश मौर्य का नंबर दिया, जिस पर संपर्क करने के बाद परिजनों ने प्लाज्मा लिया।

अब अस्पताल में मरीज को दिए जा रहे इलाजपर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पर विशषज्ञों ने आपत्ति जताते हुए कहा. अगर मरीज की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, तो फिर डॉक्टरों ने प्लाज्मा क्यों मंगाया। उनक कहना है कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्लाज्मा क्यों चढ़ाया गया।

इस मामले की जांच कर रही कमेटी के मुखिया डॉ. एसके वर्मा टीम के सात जांच करने के लिए जेएच परिसर स्थित ब्लड बैंक पहुंचे तो पता चला कि मृतक के परिजनों ने अपालो अस्पताल को जो प्लाजमा लाकर दिया था, वह प्लाजमा बैग की जगह ब्लड बैग में था। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने भी इस तथ्य को नजरअंदाज किया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने प्लाज्मा को चढ़ा दिया। प्लाज्मा चढ़ाने के बाद मरीज को कंपकंपी होने लगी। मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने प्लाज्मा देना बंद कर दिया। विशेषज्ञों के अनुसार, प्लाज्मा बैग की अधिकतम क्षमता डेढ़ सौ एमएल होती है, जबकि जिस बैग में यह प्लाज्मा रखा गया था, उसकी क्षमता 450 एमएल है। आशंका जताई जा रही है कि प्लाज्मा को बढ़ाने के लिए उसमें नेचुरल सलाइन मिलाया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More