पश्चिम बंगाल : चुनाव प्रचार करने गए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की गाड़ी पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया पथराव, देखें विडियो

0

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। यहां उनकी गाड़ी पर टीएमसी कार्यक र्ताओं ने पथराव किया है।

इससे पहले, टीएमसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप भी लगा है।

वहीं, टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है। नड्डा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं, जहां आज उनका दूसरा व अंतिम दिन है।

विजयवर्गीय की गाड़ी का टूटा शीशा, कहा- मुझे लगी है चोट

भाजपा अध्यक्ष के काफिले में पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी भी शामिल है। प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा किए गए पथराव के चलते विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। इस दौरान भाजपा महासचिव बाल-बाल बचे हैं। इस घटना का उन्होंने वीडियो भी जारी किया है।

भाजपा महासचिव ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में, गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में नहीं हैं।

हमले के बाद ये बोले भाजपा अध्यक्ष नड्डा

अपने ऊपर हुए हमले के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है। उन्होंने कहा, आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।

नड्डा ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिंहा जी को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। उन्होंने कहा, इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। विपक्ष को कुचल देने का इनका जो इनका विचार है, मैं इस विचार को कुचलने के लिए आपसे प्रजात्रंत के लिए आह्वाहन करता हूं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More