सियासी हलकों गलियारों में चल रही खबरों पर उन्होंने कहा, “मैं सपने में भी नहीं सोच सकता कि भाजपा के साथ गठबंधन करूं, मैं उनको किसी शर्त पर समर्थन नहीं दूंगा और न ही उनसे समर्थन लूंगा।”
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने एक बयान दिया जिसने भाजपा को समर्थन की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया।
छत्तीसगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए अजीत जोगी ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि, वो सूली पर चढ़ना पसंद करेंगे, लेकिन भाजपा के साथ कभी नहीं जाएंगे। बता दें, ये सारा मामला इसलिए हुआ है क्योंकि पहले जोगी ने कहा था कि
राजनीति में किसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, बहुमत न मिलने की स्थिति में वो भाजपा के साथ जा सकते हैं। दो दिन पहले, राजनाथ सिंह उनके गढ़ मरवाही में प्नचार करते हुए कहा था कि
"चाहे मुझे सूली पर चढ़ा दिया जाए लेकिन भाजपा को समर्थन ना दूंगा, ना लूंगा" – जोगी#अबकी_बार_जोगी_सरकार #हाथी_और_हल#AmitJogi #AjitJogi #JantaCongressCG #Elections2018 #Jogi4CG pic.twitter.com/mEtuLNhttK
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) November 17, 2018