जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न

0
देवरिया जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पंचायत अमित किशोर की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी तथा विभिन्न विभागो के कार्यो की समीक्षा के साथ ही वित्तिय वर्ष 2020-21 हेतु 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत टाइड एवं अनटाइड ग्रान्ट की कार्य योजना एवं पुनरीक्षित बजट एवं 2021-22 के प्रस्तावित बजट के स्वीकृति पर विचार किया गया।
बैठक में जिला पंचायत द्वारा संचालित मवेशी खानो में पशुओं की मृत्यु होने पर पशु शव निस्तारण हेतु प्रति पशु शव 2 हजार रुपये व्यय किये जाने की स्वीकृति दी गयी। साथ ही पंचायत सदस्यों द्वारा लाये गये अन्य सुझावों एवं समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया तथा उसे निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गयें। सदस्य गण द्वारा जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र शर्मा के मृत्यु उपरान्त उनके सम्मान में उनके ग्राम में जितेन्द्र शर्मा नाम से गेट बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सहमति व्यक्त की गयी। सदस्य गणों द्वारा धान क्रय, राशन कार्ड एवं सडको के निर्माण आदि सहित विभिन्न समस्याओं को उठाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय सुचारु रुप से किये जाये, इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता न हो। इसका अनुश्रवण भी प्रभावी तरीके से किया जायेगा। उन्होने सदस्य गणों से भी अपेक्षा किया कि यदि कही भी कोई अनियमितता आये और धान न क्रय करने की शिकायत आये तो उसे अवगत कराये, ताकि ऐसे केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होने यह भी कहा कि धान क्रय माह फरवरी तक किया जाना निर्धारित है। राशन कार्ड के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को उन्होने निर्देश दिया कि अपात्रों का सत्यापन कर उनकी जगह पात्रों के राशन बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सदस्य गणो द्वारा टेन्डर के बाद भी गत दो वर्षो से कई परियोजनाओं पर कार्य नही किये जाने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। साथ ही सहायक अभियंता जिला पंचायत को एक हप्ते में कार्य शुरु कराये जाने के कडे निर्देश दिये। कहा कि इसके बाद भी कार्य शुरु नही होता है तो संबंधित के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही भी की जायेगी।
सदर विधायक डा सत्यप्रकाश मणि ने कहा कि प्रतिनिधियों द्वारा जो मुद्दे उठाये गये है उस पर कार्यवाही होनी चाहिये और जन समस्याओं का समाधान होना चाहिये। बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने जन सुविधाओं से जुडे अनेक समस्याओं को उठाया और उसका समाधान किये जाने को कहा। सलेमपुर विधायक काली प्रसाद ने कहा कि सडको के निर्माध में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडके योजना में 6 सडके स्वीकृत हुई है। अब सडकों की चैडाई इस योजना के तहत 5.5 मीटर रखी गयी है तथा आबादी भाग में सी सी रोड किया जाना प्राविधानित किया गया है। रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला ने भी जन समस्याओं को रखा।
अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र पटेल ने एक-एक कार्य बिन्दुओं को रखा, जिस पर गहन विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों द्वारा नये सुझाव भी दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, सी0एम0ओ0 डा0आलोक पाण्डेय, डी0सी0मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, डिप्टी आर एम ओ जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कमल किशोर, आर0ई0एस0 टी0एन0 राय, डी0पी0आर0ओ0 आनन्द प्रकाश सहित अन्य विभागो के अधिकारी व जिला पंचायत सदस्य गण आदि उपस्थित रहे।

report- मुकतेशवर दूबे,देवरिया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More