बांदा : खनन निदेशक ने की खनिज माफियाओं पर कार्रवाई,खनिज चोरी मैं विभागीय अधिकारी भी संलिप्त
लखनऊ से आई चार टीमों ने रविवार को जिले की बालू खदानों में छापेमारी की। निर्धारित पट्टे से अधिक एरिया में खनन, दस्तावेजों की जांच, अवैध डंप और अन्य खामियों की जांच की। टीम के साथ स्थानीय पुलिस, प्रशासन और राजस्व अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे। नरैनी के करतल में छापेमारी के दौरान नसैनी के शाबिर और जमवारा के बच्ची को पकड़ा। दोनों को पुलिस को सौंपते हुए टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई। चर्चाओं के मुताबिक, दोनों आरोपित अवैध काम कर रहे थे।
वहीं, दो अन्य आरोपितों के बारे में टीम ने स्थानीय पुलिस को बताया। सोमवार देर शाम तक स्थानीय पुलिस अन्य दोनों नहीं पकड़ पाई थी। टीम ने दोनों आरोपितों को नरैनी पुलिस को सौंपा था। इस बाबत नरैनी सीओ और कोतवाल को फोन किया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। यहां तक मैसेज का भी जवाब नहीं दिया।
