बांदा : खनन निदेशक ने की खनिज माफियाओं पर कार्रवाई,खनिज चोरी मैं विभागीय अधिकारी भी संलिप्त

0

लखनऊ से आई चार टीमों ने रविवार को जिले की बालू खदानों में छापेमारी की। निर्धारित पट्टे से अधिक एरिया में खनन, दस्तावेजों की जांच, अवैध डंप और अन्य खामियों की जांच की। टीम के साथ स्थानीय पुलिस, प्रशासन और राजस्व अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे। नरैनी के करतल में छापेमारी के दौरान नसैनी के शाबिर और जमवारा के बच्ची को पकड़ा। दोनों को पुलिस को सौंपते हुए टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई। चर्चाओं के मुताबिक, दोनों आरोपित अवैध काम कर रहे थे।

वहीं, दो अन्य आरोपितों के बारे में टीम ने स्थानीय पुलिस को बताया। सोमवार देर शाम तक स्थानीय पुलिस अन्य दोनों नहीं पकड़ पाई थी। टीम ने दोनों आरोपितों को नरैनी पुलिस को सौंपा था। इस बाबत नरैनी सीओ और कोतवाल को फोन किया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। यहां तक मैसेज का भी जवाब नहीं दिया।

Banda: Mining director takes action against mineral mafia, departmental officers involved in mineral theft

एसपी डॉ. सिद्धार्थ शंकर मीणा का कहना है कि दो आरोपितों के खिलाफ खनन के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।अवैध खनन की तरफ से मुंह मोड़े खनिज विभाग की कलई फिर खुल गई। सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ की टीम ने शनिवार को नरैनी तहसील के नसैनी घाट के आसपास जांच की तो जमकर अवैध खनन और लाखों रुपये की डंप मौरंग बरामद हुई।

केन नदी के किनारे टीलों से अवैध खनन मिला। टीम ने करीब दो सौ ट्रक डंप मौरंग जब्त की, जिसकी कीमत बीस लाख रुपये आंकी गई। खास बात यह कि टीम को पूरे खेल में सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता मिली है। शासन को इसकी रिपोर्ट भेजने के साथ चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।शासन को बांदा जिले में हो रहे अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

जिसके बाद पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान की एक टीम को जांच के लिए भेजा गया। शहर पहुंची टीम ने खनिज विभाग के अधिकारियों को साथ लिया था और केन नदी के किनारे नसैनी घाट के आसपास जांच की। टीम को नदी किनारे के टीलों से अवैध खनन मिला। अवैध रूप से डंप की गई 1763.50 घन मीटर मौरंग जब्त की गई। जो करीब दो सौ ट्रक आंकी गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More