सिपाही सुनील कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत
महोबा 5 दिसम्बर । पुलिस लाइन गेट के नजदीक लोडर वाहन ने ड्यटी पर जा रहे पुलिस कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी पुलिस कर्मी की मौत से पुलिस परिवार में शोक का वातावरण बना हुआ है। बताया जाता है, कि आरक्षी सुनील कुमार निवासी कन्नौज थाना महोबकंठ में तैनात वह 4 दिसम्बर की शाम पुलिस लाइन गेट से निकल रहा था तभी तेज रफ्तार से जा रहे लोडर वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। आरक्षी सुनील कुमार की मौत के बाद उसके परिवार में शोक का वातावरण बना हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम, सीओ सदर कालू सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह ने शोक व्यक्त किया है। आरक्षी सुनील कुमार निधन हो जाने पर उसे पुलिस लाइन में सलामी देने के बाद उसके गृह जनपद कन्नौज पुलिस जवान से शव को भेजा गया है।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट