साइकिल सवार युवती को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर मे युवती की हुई मौत

0

मछरेहटा सीतापुर

मछरेहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछरेहटा से जलालपुर मार्ग बरचनपुर गांव के निकट साइकिल सवार युवती के पीछे से जोरदार ट्रक वाहन ने मारी टक्कर युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई क्षेत्र की आंचल पुत्री स्वर्गीय उमाशंकर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जट पुरवा की रहने वाली युवती शनिवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे अपने घर से कोचिंग में बच्चों को पढ़ाने के लिए निकली थी वही पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा खाली ट्रक वाहन जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवती के सिर में काफी चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई ट्रक ड्राइवर यह देख मौके से ट्रक छोड़कर खलासी के साथ भाग निकला ग्रामीणों ने मौके पर ही पहुंच कर देखा युवती बेसुध पड़ी थे मछरेहटा पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया|

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई विजय पाल सिंह मैं हमराही के साथ पहुंचकर युवती को कब्जे मैं कर यूपी 112 नंबर के गाड़ी से सीएससी अस्पताल मछरेहटा भेजा जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया थानेके दीवान दारा सिंह ने दरिया दिली दिखाते हुए युवती को पुलिस जीप मे बिना एम्बुलेंस का रास्ता देखे उच्च अधिकारियों के निर्देशन मे बैठा कर सीएचसी को ले गये बताते चलें कि आंचल अपनी चार बहनों में सबसे छोटी बहन थी जिनमें तीन बहनों की शादियां हो गई जिससे अपनी मां की देखरेख करने की यही एक मात्र सहारा थी कोचिंग कर घर का पालन पोषण करती थी वहीं जब थाना कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है |

टीम गठित कर ड्राइवर की तलाश जारी हैतथा ट्रक नं up-34 924ठ1 व उनके चालक का नाम पता अग्यातके बिरूद्ध 279/304A/427 Ipc मे अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया और ट्रक को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्रवाई कानूनी कार्रवाई करने में जुटी थाना मछरेहटा पुलिस

राष्ट्रीय जजमेंट समाचार संवाददाता ओपी शुक्ला सीतापुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More