दो प्रेमी युगल ने फंदे मे लटक कर दी जान |

0

RJ न्यूज़ शाहजहांपुर,

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के सिंधौली इलाके में 17 वर्षीय किशोरी और उसके प्रेमी का शव अलग-अलग जगह फंदे से लटके मिले। इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी के माता-पिता रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए हुए थे।

दोनों के परिजन एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते युवक और किशोरी के आत्महत्या करने की बात कह रही है। करीब 30 वर्षीय युवक निगोही थाना क्षेत्र के गांव सड़ा का रहने वाला था। वह पिछले कई साल से नाना के घर सिंधौली इलाके के उमरापुर खमरिया गांव में रह रहा था।

उसका वहीं की 17 वर्षीय किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार को किशोरी के माता-पिता रिश्तेदारी में पुवायां शादी समारोह में गए थे। किशोरी व उसकी छोटी बहन घर में थीं। ग्रामीणों के मुताबिक रात में करीब तीन बजे युवक प्रेमिका के घर जा पहुंचा और उसे अपने साथ बुलाकर बग्गर में ले गया।

लौटने की आहट सुनकर किशोरी की छोटी बहन जाग गई। उसने घर आने का कारण पूछा तो युवक चुपचाप खिसक गया। किशोरी की बहन ने फोन करके इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद वह सो गई।
मंगलवार सुबह माता-पिता घर लौटे तो किशोरी गायब थी। उनके तलाशने पर बग्गर में छप्पर की बल्ली से रस्सी के सहारे किशोरी का शव लटका मिला। इस पर परिजन किशोरी की हत्या का आरोप युवक पर लगाने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी युवक के घर पहुंची। तब परिजनों ने युवक के भैंस लेकर खेत पर जाने की बता कही। पुलिस की तलाश करने पर युवक का शव खेत में खड़े पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला। इसका पता लगने पर पहुंचे परिजन युवक की हत्या का आरोप किशोरी के परिवार वालों पर लगाने लगे। महौल गर्माता देख सिंधौली थाने से और पुलिस बल बुला लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने किशोरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मगर युवक का शव उसकी पत्नी ने दोपहर तक नहीं उठने दिया। युवक की पत्नी और परिवार वाले हत्या की रिपोर्ट किशोरी के परिजन के खिलाफ दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कहकर समझाने की कोशिश कर रही है। पुवायां सीओ नवनीत कुमार नायक ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिली है। दोनों परिवार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More