विद्युत समस्या से जूझते अन्नदाता वे हताशा बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने दी चेतावनी कलेक्टर को दी शिकायत

0

RAJ  न्यूज़ 

,कटनी/ढीमरखेड़ा/रीठी। अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज से ग्रामीण क्षेत्रों में खेती का कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे किसान चिंतित हैं विद्युत विभाग की मनमानी के चलते अन्नदाता बहुत ही हताश हो चुका है लेकिन विद्युत विभाग आंख मूंद के सो रहा है उनके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को लेकर कोई भी चिंता नहीं है

जिससे किसान परेशान है रीठी क्षेत्र के कई ग्रामों में बेहद आशा विद्युत कटौती के चलते रवि की फसल नहीं हो पा रही है किसानों ने बताया की विद्युत व्यवस्था के चलते खेती नहीं हो पा रही है देवगांव मुड़पार बिलहरी सुगवा हथकुरी एवं कई ग्रामों में विद्युत समस्या से लोग जूझ रहे तो वही,तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अतरसूमा जहां कि आबादी तकरीबन 1600 है, यहां के वाशिंदे कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।

ग्राम पंचायत अतरसूमा ग्रामवासी मुकेश चंपुरिया ने बताया कि क्षेत्र में रोजगार के साधन ना होने के कारण खेती को ही शासन की मंशा अनुसार लाभ धंधा, व्यापार बनाकर किसान खेती कर रहे हैं। वर्तमान में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही। ग्राम के किसानों को शिफ्ट के माध्यम से जो बिजली मिलती है विभाग के द्वारा उसमें भी लगातार कटौती की जा रही है

 

, जबकि आसपास के ग्रामों में शिफ्ट के दौरान कटौती नहीं होती। ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है।
कृष्ण कॉलोनी में एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद एक घरेलू और एक कृषि ट्रान्सफार्मर जला हुआ है।

 

ग्रामवासी लगातार विभाग को समस्या से अवगत करा रहे हैं, लेकिन विभाग के द्वारा समस्या निराकरण करने में रुचि नहीं ली जा रही। जिसके कारण किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। किसानों को चिंता सता रही है कि मेहनत और लागत लगाकर जो फसल बोई गई है सिंचाई के अभाव में प्रभावित हो रही है।

 

किसानों ने बताई समस्या
किसान प्रकाश बर्मन, विनोद दाहिया, अन्नू साहू, रमन चंपुरिया, रंजीत साहू, जवाहर काछी, आसाराम काछी, राम बिहारी चंपुरिया आदि ने बताया कि अगर जल्द से जल्द विद्युत समस्या का निराकरण नहीं होता है तो सड़क पर उतरकर किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामवासियों ने बताया कि सिलौंड़ी से गोपालपुर सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा करवाया गया था, जिसमें गांव के अंदर सीसी सड़क निर्माण और नाली निर्माण का कार्य तकरीबन 1 वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बावजूद भी अधूरा पड़ा हुआ है। उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने पुलिया बनाने के लिए नाली खोदी गई थी, लेकिन पुलिया नहीं डाली गई।

गांव में हैं कई समस्याएं
इसी प्रकार मुख्य मार्ग से अतरसूमा गांव की ओर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया गया था, जिसमें नाली का निर्माण नहीं किया गया। नाली न बनने के कारण पानी की निकासी की समस्या बनी रहती है। आए दिन बाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है। ग्राम पंचायत के द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराने के लिए ग्राम के लोगों ने अपनी निजी भूमि दान करने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था, दान पत्र की कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण ग्राम पंचायत के द्वारा नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा। ग्रामीणों ने कलेक्टर एसबी सिंह से गांव की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More