विद्युत समस्या से जूझते अन्नदाता वे हताशा बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने दी चेतावनी कलेक्टर को दी शिकायत
RAJ न्यूज़
,कटनी/ढीमरखेड़ा/रीठी। अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज से ग्रामीण क्षेत्रों में खेती का कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे किसान चिंतित हैं विद्युत विभाग की मनमानी के चलते अन्नदाता बहुत ही हताश हो चुका है लेकिन विद्युत विभाग आंख मूंद के सो रहा है उनके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को लेकर कोई भी चिंता नहीं है
जिससे किसान परेशान है रीठी क्षेत्र के कई ग्रामों में बेहद आशा विद्युत कटौती के चलते रवि की फसल नहीं हो पा रही है किसानों ने बताया की विद्युत व्यवस्था के चलते खेती नहीं हो पा रही है देवगांव मुड़पार बिलहरी सुगवा हथकुरी एवं कई ग्रामों में विद्युत समस्या से लोग जूझ रहे तो वही,तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अतरसूमा जहां कि आबादी तकरीबन 1600 है, यहां के वाशिंदे कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।
ग्राम पंचायत अतरसूमा ग्रामवासी मुकेश चंपुरिया ने बताया कि क्षेत्र में रोजगार के साधन ना होने के कारण खेती को ही शासन की मंशा अनुसार लाभ धंधा, व्यापार बनाकर किसान खेती कर रहे हैं। वर्तमान में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही। ग्राम के किसानों को शिफ्ट के माध्यम से जो बिजली मिलती है विभाग के द्वारा उसमें भी लगातार कटौती की जा रही है
, जबकि आसपास के ग्रामों में शिफ्ट के दौरान कटौती नहीं होती। ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है।
कृष्ण कॉलोनी में एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद एक घरेलू और एक कृषि ट्रान्सफार्मर जला हुआ है।
ग्रामवासी लगातार विभाग को समस्या से अवगत करा रहे हैं, लेकिन विभाग के द्वारा समस्या निराकरण करने में रुचि नहीं ली जा रही। जिसके कारण किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। किसानों को चिंता सता रही है कि मेहनत और लागत लगाकर जो फसल बोई गई है सिंचाई के अभाव में प्रभावित हो रही है।