लखनऊ : इस दिवाली नहीं जलेगे राजधानी मे पटाखे, बिक्री पर भी लगा प्रतिबंध

0
राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए दिवाली पर पटाखे चलाने पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में लखनऊ पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। प्रशासन ने पटाखों की बिक्री न हो सके इसके लिए दुकानें लगाने की अनुमति भी नहीं दी। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को कानून का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन के इस निर्णय से पटाखा कारोबारियों हड़कंप मचा है। इस निर्णय से उन्हें करोड़ों का नुकसान होगा। बता दें कि लखनऊ में 46 बड़े लाइसेंसी पटाखा कारोबारी हैं जबकि 200 से ऊपर छोटे कारोबारी हैं।
बता दें कि एनजीटी ने प्रदेश के जिन 14 शहरों की हवा को खराब बताया है, उसमें नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, अमरोहा, आगरा, प्रयागराज, सोनभद्र, बरेली, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर, रायबरेली और वाराणसी शामिल हैं।
एनजीटी ने एनसीआर में पटाखे छोड़ने और पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें गाजियाबाद और नोएडा यूपी के जिले हैं।
वायु प्रदूषण रोकने के लिए सभी विकास प्राधिकरणों से रिपोर्ट तलब
आवास विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़-पिलखुवा, बुलंदशहर-खुर्जा, बागपत-बड़ौत-खेकड़ा, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर विकास प्राधिकरणों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उसने सभी विकास प्राधिकरणों से निर्माण से जुड़ी गतिविधियों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण की रिपोर्ट भी मांगी है। विभाग ने यह जानकारी प्रदेश में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की गाइडलाइन के मद्देनजर मांगी है।
दरअसल, इस साल दिवाली से पहले ही दिल्ली समेत उप्र, हरियाणा व पंजाब के अधिकांश क्षेत्रों में जानलेवा वायु प्रदूषण की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे नियंत्रित करने को लेकर एनजीटी ने गाइडलाइन जारी की है। इसके मदद्ेनजर आवास विभाग ने वायु प्रदूषण फैलाने वाली परियोजनाओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी प्रोजेक्ट में निर्माण कार्यों से वायु प्रदूषण हो रहा है तो उस निर्माण को तत्काल रोक दिया जाए। इसके मद्देनजर आवास विभाग ने सभी विकास प्राधिकरणों को निर्देश जारी किया है।
इसमें निर्माण सामग्री को ढंककर रखने और उस पर पानी का छिड़काव करते रहने को कहा है। इसी तरह ढुलाई करने वाले वाहनों की धुलाई कर चलाने, सड़कों के किनारे मलबा न रखने, पेड़ों से गिरने वाली पत्तियों व पार्कों से निकले वाले घास-फूस को जलाने के बजाय कम्पोस्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More