पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन थाना अध्यक्ष को सौंपा-शिवप्रताप कुशवाहा

0
भागलपुर(देवरिया): देश प्रदेश में पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न और दूरव्यवहार को किसी भी सूरत में पत्रकार संगठन बर्दाश्त नही करेगा,पत्रकारों का संगठन पूरे देश मे अलग -अलग नामो से चल रहे संगठन को बिखराव न समझे,सभी संगठनों का लक्ष्य और उद्देश्य एक है टीवी चैनल के एक वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार करने के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष मईल शैलेंद्र कुमार को सौंपा,पत्रकार संघ के जिला संगठन मंत्री शिवप्रताप कुशवाहा ने कहा कि एक समाचार पत्र के एक वरिष्ठ संपादक के साथ महाराष्ट्र सरकार की पुलिस ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया है इसके लिए संगठन अर्णव गोस्वामी को तत्काल छोड़ने की मांग करता है तथा आए दिन हो रहे पत्रकारों पर घटनाओं की जांच कर पत्रकारों के साथ हो रहे बारदातों पर अंकुश लगाने की सरकार से सिफारिश करूँगा|
इसी के साथ कुशवाहा ने कहा कि पत्रकार संघ पूरे प्रदेश में पूरे देश में संगठन को मजबूत कर पत्रकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा तथा मौखिक तौर पर कहे जाने वाले चौथे स्तंभ को संविधान की अनुसूची में जोड़ने के लिए माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराएगा तथा जनपद स्तरों पर अधिकार मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
चौथा खंभा टूट रहा है आपस की गुटबाजी से,सत्ता शासन डर रहा है मीडिया की आजादी से।। काम नहीं अब चलने वाला पत्रकारों की मौखिक आजादी से चौथा स्तम्भ अटूट बनेगा कलमकारों की गुटबाजी सेउपस्थित पत्रकार पदमाकर मिश्र,वीरेंद्र पांडेय,,राजू यादव, आकाश शर्मा,विजय यादव,अर्जुन सिंह, मुहम्मद सरीफ,दिलीप गोस्वामी ने ज्ञापन को सौपते वक़्त पत्रकार उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर रोष व्यक्त किया तथा पत्रकार सेराज अंसारी ने कहा कि टहनियों से टूट कर बिखरने वाले पत्ते नहीं हैं हम जरा तूफानों से कह दो कि अपनी औकात में रहा करें l
शिवप्रताप कुशवाहा संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More