यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण भीषण हादसा दो लोगों की मौत

0

कोहरा के साथ धुंध के कहर का असर सड़कों पर दिखने लगा है। हाथरस के सादाबाद में सुबह धुंध के कारण सोमवार को यमुना एकसप्रेस-वे पर आठ वाहन आपस में भिड़ गए। जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायलों में चार गंभीर हैं। सात में से पांच घायलों को आगरा के कृष्णा हॉस्पिटल और दो को सादाबाद में सीएचसी भेजा गया है। हाथरस के सादाबाद में सोमवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रहे सात वाहन धुंध सड़कों पर उतर आने के कारण आपस में भिड़ गए।

यमुना एक्सप्रेस वे पर सादाबाद कोतवाली के गांव मिढावली के माइलस्टोन 143 के निकट वाहनों के आपस में टकरा जाने के कारण मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा यमुना एक्सप्रेस वह कर्मी तथा पेट्रोलिंग वाहन एंबुलेंस मौके पर पहुंचे वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।वाहनों की इस टक्कर में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सात लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए आगरा भेजा गया है।

सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे यमुना एक्सप्रेस वे के नोएडा से आगरा मार्ग पर माइलस्टोन 143 व 142 के बीच में एक के बाद एक लगातार आठ वाहन टकराते चले गए। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड होने के कारण आपस में टकराए सभी वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। जानकारी यमुना एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग करने वाली टीम को होने पर वह तत्काल पहुंचे तथा घटना की जानकारी कोतवाली क्षेत्र सादाबाद होने के कारण दी गई।

यहां से तत्काल कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा कई थानों की फोर्स हुई घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस के आला अधिकारी तथा जिलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को तत्काल ही यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की तरफ से मौके से हटाते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More