मंत्री  संग माफिया साथ -साथ कर रहे है अवैथ खनन का व्यापार और चुप है योगी सरकार : अजय कुमार लल्लू

0
लखनऊ, 3 नवंबर 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा महोबा के निलम्बित पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार की एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक की याचिका ख़ारिज करने का स्वागत करते हुए कहा कि यह बात समझ से परे है की प्रदेश की योगी सरकार इस भ्रष्ट अफसर को बचाने की कोशिशें क्यों कर रही है । उन्होंने योगी सरकार से मांग की कि अदालत से याचिका रद्द हो जाने के बाद इस पुलिस अधिकारी को तुरन्त गिरफ्तार क्यों नही किया जा रहा है। आखिर किसके इशारे पर योगी सरकार इस पुलिस अधिकारी पर मेहरबानी दिखा रही है । अपराध और अपराधियों पर जीरो टोलरेंस का दावा करने वाली सरकार आखिर क्यों दागदार पुलिस पर मेहरबान है । प्रदेश की योगी सरकार बताये कि खनन के अवैध कारोबार में उनके मंत्रिमंडल के कौन कौन मंत्री लिप्त है जिनके संरक्षण के चलते आजतक दागी पुलिस अफसर को बचाया जा रहा है ।
बताते चले कि मणि लाल पाटीदार ने महोबा के पुलिस अधीक्षक रहते कथित तौर से खनन के ठेकेदार इंद्र मणि तिवारी से 6 लाख रुपया बतौर रंगदारी माँगा था जिसकी उस ने लिखित शिकायत भी की थी । लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी उलटे उक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उसे परेशान किया जांने लगा एक दिन ठेकादार की लाश उसकी कार में मिली उसे गोली मरी गयी थी जिसके बाद उसकी हत्या के आरोप में 10 सितम्बर 2020 को कोतवाली महोबा में एफआईआर दर्ज हुई थी मगर योगी सरकार ने लीपापोती की कोशिश करते हुए मामले की जांच SIT को सौंप दी जिसने इसे आत्महत्या का मामला बता दिया इसके बाद भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को सस्पेंड तो कर दिया गया लेकिन गिरफ्तार नहीं किया गया भ्र्ष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस का दावा करने वाली योगी सरकार द्वारा इस पुलिस अफसर को इतनी ढील क्यों दी गयी यह एक बड़ा सवाल है ?
 अजय कुमार लल्लू ने कहा की अब जब इलाहबाद हाई कोर्ट ने मणि लाल पाटीदार की याचिका खारिज कर दी है तो सरकार को उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर के हत्या और भ्रष्टाचार की दफाओं के तहत मुक़दमा दर्ज करना चाहिए उन्होंने कहा की खनन विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा है जिसमे ऊपर से लेकर नीचे तक विभागीय और पुलिस का अमला शामिल रहता है। इस काकस को तोडना और खनिज सम्पदा को बचान सरकार का कर्तव्य है । लेकिन योगी सरकार इसे लूट का अड्डा बनाये हुए है I उन्हने कहा की मणि लाल पाटीदार उत्तर प्रदेश के भ्रष्ट पुलिस तन्त्र का एक और घिनौना चेहरा है इससे पहले कानपुर की एक अधिकारी ने अपहरणकर्ता को फिरौती दिलवाने के नाम पर पीड़ित परिवार का घर तक बिकवा दिया था। फिर अपहरण कर्ताओं से साज़िश करके पैसा भी दिलवा दिया था और बच्चे की जान भी नहीं बचा पाई थी I
लल्लू ने कहा की योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उल्टा प्रदेश बन गया है न उन से कानून व्यवस्था सम्भाली जा रही है और न ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लग रहा है । उलटे भ्रष्ट अधिकारियो को संरक्षण दिया जा रहा है जिसका सुबूत मणि लाल पाटीदार को दी जाने वाली ढील है I

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More