अयोध्या : डीआईजी/एसएसपी ने किया जनसुनवाई कक्ष, पिंक शौचालय व आगन्तुक कक्ष का उद्घाटन।

0
दाढ़ी रखने के लिए थाने के मुंशी फरमान की लगाई क्लास।

 

अमानीगंज। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या दीपक कुमार ने थाना खंडासा में नवनिर्मित थानाध्यक्ष कक्ष व आगन्तुक कक्ष का सोमवार को सायं चार बजे उद्घाटन किया। तथा थाने का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में सब कुछ सही पाए जाने पर थानाध्यक्ष की सराहना की।
थानाध्यक्ष खण्डा़सा ने जनसहयोग से थाने पर थानाध्यक्ष कक्ष व महिला शौचालय का निर्माण कराया है साथ ही थाने पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों को बैठने की व्यवस्था न होने से फरियादी थाना परिसर में इधर-उधर घूमते फिरते थे। जनता की मुख्य समस्या को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष खण्ड़ासा संतोष कुमार सिंह ने जन सहयोग से एक आगंतुक कक्ष का निर्माण करवाया।

थाने पर आने वाले फरियादियों को आगंतुक कक्ष में बैठाया जाएगा और उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। डीआईजी/एसएसपी ने उद्घाटन के बाद थाने का निरीक्षण भी किया निरीक्षण में सब कुछ चाक चौबंद मिला। पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने थाना परिसर की साज सज्जा व रख रखाव एवं महिला हेल्प डेस्क की सुन्दर व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष की सराहना की। डीआईजी/एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान दाढ़ी रखने के लिए थाने के मुंशी फरमान की क्लास लगाई उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए मुंशी को दाढ़ी अविलम्ब सेव कराने को कहा। और अनुपालन न करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

उद्घाटन अवसर पर आईपीएस क्षेत्राधिकारी पलाश बंसल, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बब्लू , प्रधान मदन सिंह , बब्लू सिंह ,चौकी इंचार्ज खण्ड़ासा अभिषेक त्रिपाठी, एसएसआई भीमसेन यादव, सहित थाने के सभी कर्मचारी तथा कई गांवों के चौकीदार मौजूद रहे।

 

बद्री विशाल तिवारी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अयोध्या

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More