गरीब परिवार को ई. एच्.ए ( यू.पी अर्बन प्रोजेक्ट ) अलीगढ़ के माध्यम से कॉस्मेटिक की दुकान का शुभारंभ किया

0
अलीगढ़ :– मल्लाह का नगला समुदाय मे रोजगार न होने के कारण आर्थिक तंगी से संघर्ष कर रही शिवानी के परिवार को ई.एच्. ए (यू.पी अर्बन प्रोजेक्ट )अलीगढ के माध्यम से कॉस्मेटिक आइटम की दुकान का शुभांरम्भ किया गया |
जिसमे प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत और महिला शसक्तीकरण को सार्थक बनाता है इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि (आपकी सखी “) ओन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन 181 सेंटर मैनेजर सीमा अब्बास, प्रीती राजपूत, जागरूक महिला संस्था से वर्षा गौड़ के कर कमलों से फीता काटकर दुकान का शुभ आरम्भ किया गया |
मल्लाह के नगला मे एक रासन की दुकान , ब्यूटीपार्लर की दुकान(पिंकी) एव ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत भी की कार्यक्रम का संचालन परियोजना सहायक आरती पौल ने किया इसमे शान्ति जी , झरना, यसोदा , पूजा , सतिंदर सिंह जी का सहयोग रहा कार्यक्रम का समापन प्रोजेक्ट ऑफिसर आशीष पौल द्वारा हुआ!?
रिपोर्ट :- रूबी तोमर अलीगढ़

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More