भागलपुर विकास खंड क्षेत्र में कृषि विभाग के -12 कर्मचारी, 12-न्याय पंचायत फिर भी किसानों को हरदा रोग से बचाव का नहीं दे पाए प्रशिक्षण

0
भागलपुर(देवरिया) | स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में किसानों के सहयोग के लिए किसानों के साथ मित्रवत व्यवहार किसानों के फसल सुरक्षा के लिए, मृदा परीक्षण के लिए, नई -नई कृषि तकनीकी जानकारी के लिए कम लागत में क़ृषि को अधिक उपजाऊ बनाने के लिए, कृषि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए, कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान कल्याणकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए, कृषि विभाग में भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत 12 कर्मचारी नियुक्त है|
जबकि इस विकास खंड में 12 न्याय पंचायत हैं,फिर भी किसानों को प्रशिक्षित करने में इतने कर्मचारी होते हुए भी सफलता के मुकाम को छूने में कर्मचारी असफल रहे, फसल सुरक्षा के लिए किसानों को प्रशिक्षित करना 100% आवश्यक है,जबकि 100% किसान प्रशिक्षण का लाभ नहीं उठाते हैं, यह जरूर है कि प्रशिक्षण का लाभ सभी किसान नहीं उठा पाते हैं लेकिन जो उसका लाभ उठाएंगे उसकी फसल तो रोग मुक्त होगी, किसी भी योजनाओं का लाभ 100/.धरातल पर दिखाई देना मुश्किल साबित होता है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय कृषि बीज भंडार भागलपुर के बरठा चौराहे पर स्थित है, बीज भंडार के प्रभारी हिंद लाल गौतम हैं, कृष्ण मोहन प्रसाद एडीओ एजी, लालजी यादव तकनीकी सहायक, श्रीराम तकनीकी सहायक, प्रवीण कुमार यादव तकनीकी सहायक, राजेंद्र कुमार उपाध्याय सहायक तकनीकी प्रबंधक, सुनील कुमार सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक, राधेश्याम गुप्ता कामगार, सुशील कुमार मौर्य कंप्यूटर ऑपरेटर. बसंत कुमार यादव कृषि रक्षा पी पीएस, बाबूराम यादव एडियो पीपी, तथा एक महिला कर्मचारी तैनात हैं|
इतने कर्मचारियों की तैनाती के बाद भी किसानों की फसलों पर लगे रोगों पर लगाम लगाना कृषि विभाग के लिए एक चुनौतीपूर्ण संदेश है, रबी की बुवाई में इसी समय से किसानों को प्रशिक्षित तथा अवगत नहीं किया गया तो, धान की फसलों में हरदा का प्रकोप रहा और गेहूं की फसल में कंडुवा का प्रकोप किसानों की कमर तोड़ देगा l
शिवप्रताप कुशवाहा संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More