क्षतिग्रस्त पीपल पेड़ से गंभीर दुर्घटना की आशंका, व्यापारी प्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

0
कटनी। मुख्य रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग स्थल पर गिरे विशाल क्षतिग्रस्त पीपल पेड़ का मौजूद शेष हिस्सा अब व्यस्ततम मार्ग पर जनहानि को न्यौता दे रहा है। अनदेखी पर इंटरनेशनल सिंधी सामाजिक संस्था एवं व्यापारी प्रतिनिधियों ने रेलवे एरिया मैनेजर के नाम स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे को ज्ञापन सौंपे हैं।
ज्ञापन में गोल्ड स्माइल गु्रप इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा विशनदास चेलानी ने ध्यानाकर्षित कराते हुए कहा हैै कि पेड़ की एक ही शाखा बची हुई है जो गिरने की स्थिति में है जिससे कभी भी जनहानि तथा पार्किंग में खड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। दुर्घटना की प्रबल संभावनाएं टाली जा सकती है। जीर्णशीर्ण पीपल का बड़ा हिस्सा जब पहले ही टूटकर गिर चुका हैै, फिर अब अनदेखी किस लिए। पूरे मार्ग पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल व लाॅज में पहुंचने वाले मुसाफिरों, आम लोगों का दिनभर आवागमन होता है।
इस दौरान अचानक गंभीर हादसा घटित होने पर कौन जिम्मेदार होगा। जन सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है। आस्था व्यापारी संघ संरक्षक एड. मौसूफ अहमद बिट्टू ने रेलवे अधिकारियों से अपील में कहा है कि जर्जर दरख्त की डालियां पूर्व में रेलवे हद पर टूटकर गिर चुकी हैं, जहां लोगों का आना-जाना कम था। लेकिन अब मौजूद पूरा हिस्सा सड़क पर होने की वजह से जोखिम भरा है।
तेज हवाएं, बारिश के दौरान दुर्घटना घटित हो सकती है। संघ के बृजबिहारी गुप्ता, पुरुषोत्तम दास ताम्रकार, मनोज जैन, किशोर नागवानी, राकेश गुप्ता, केशवदास बेलानी, राजेश रामनानी, महेश आहूजा, जगदीश आहूजा, विनोद होतवानी, गंगाराम शीतलानी, अजय हजारी, सुनील आसरानी, अशोक सेन, सचिन गुप्ता, श्याम तीर्थानी आदि ने भी रेलवे प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
मनमोहन नायक की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More