फर्जी पुत्र बन कर बेच डाली संतान हीन किसान की लाखों की जमीन

0
जमीन कब्जाने के लिए किसान को दे रहे जान से मारने की धमकी
किसान ने अधिकारियों से जानमाल की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार
लखनऊ | मलिहाबाद तहसील के थाना माल के अंतर्गत एक गांव के किसान के राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर फर्जी पुत्र ने वसीयत बनवाकर जमीन बेच डाली पीड़ित किसान ने सूबे के मुखिया सहित उच्च अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की मांग की है जबकि पीड़ित किसान के कोई संतान ही नहीं है माल थाना क्षेत्र के बदइयां पंचायत के मजरा भवानी खेड़ा गांव के जिल्ला उर्फ जिल्लू की मौत के बाद उनकी जमीन राजस्व अभिलेखों में उनके पुत्र पच्चा के नाम दर्ज हुई थी जिस पर पच्चा काबिज हो कर खेती कर रहे थे पच्चा के अनुसार उनकी शादी के 5 साल बाद तक कोई संतान न होने के कारण उनकी पत्नी राजपति उन्हें छोड़कर अपने बहनोई रूपचंद के साथ बाराबंकी जनपद के ग्राम लिखना के मजरे गंगौली चली गयी थी जहाँ वह पति पत्नी की तरह रह रही है रूपचंद और राजपति से एक बेटा रामगोपाल तथा एक पुत्री सीमा का जन्म हुआ सभी लोग गंगौली गांव में ही रह रहे हैं|
पीड़ित किसान ने बताया कि उसके पिता जिल्ला उर्फ जिल्लू ने अपने जीवित रहते किसी प्रकार की कोई वसीयत नहीं की थी जबकि रामगोपाल पुत्र रूप चंद ने उसके पिता की मौत के बाद एक गैर पंजीकृत वसीयत तैयार कर खुद को पच्चा का पुत्र दर्शा दिया और रामगोपाल ने कमालपुरा स्थित गाटा संख्या गाटा संख्या 23 24 गाटा संख्या 25 कुल 3 किता रकबा 2.1670 जमीन अपने नाम धोखे से दाखिल खारिज करा लिया किसान पच्चा ने फर्जी वसीयत द्वारा अभिलेखों में जमीन अपने नाम दर्ज कराए जाने की जानकारी होने पर पच्चा ने न्यायालय में एक मुकदमा दाखिल कर दिया वाद दायर किए जाने की जानकारी पर फर्जी पुत्र रामगोपाल ने लखनऊ के जानकीपुरम स्थिति सेक्टर सी निवासी राम अक्षयवर पांडे नामक व्यक्ति को उक्त भूमि का बैनामा कर दिया पच्चा ने बैनामा होने की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी मलिहाबाद के न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया और जमीन पर अपनी फसल जोत बो रहे हैं |
किसान पच्चा ने बताया कि कुछ दिनों से विरोधियों द्वारा किसान व उनके रिश्तेदार वासुदेव यादव निवासी ईशापुर मलिहाबाद को कोर्ट में पैरवी बंद ना करने पर जान से मार डालने की धमकी दी है पीड़ित ने इस संबंध में न्याय की मदद मांगते हुए जान माल की सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है वही भवानी खेड़ा गांव के प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र जारी करते हुए बताया है कि पच्चा के कोई संतान ही नहीं है और रामगोपाल के निवास स्थान बाराबंकी जनपद के लिखना गांव के प्रधान ने भी प्रमाणित किया है कि रामगोपाल रूपचंद का ही पुत्र है और उन्हीं के साथ रहता है |
रिपोर्ट- मुकेश कुमार 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More