मईल पुलिस ने भागलपुर पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से बरामद किये पाँच लाख रुपये

0
जिले में उप चुनाव तीन नवम्बर को होना है।चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले हर तरह के एहतियात बरतने के लिए आचार्य संघिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है।चुनाव में किसी प्रकार की दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इसके लिए बाकायदा गाइड लाइन जारी की गई है।मुख्य रूप से अवैध शराब, हथियार, रुपये ,व गाड़ियां जिनके बारे में कोई संदेह हो को अंडर कस्टडी किया जाना होता है।
चुनाव आयोग के इसी गाइड लाइन, और उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन में मईल पुलिस ने भागलपुर पुलिस चौकी पर कल शाम वाहन चेकिंग के दौरान UP 52 AE 6103 कार से पाँच लाख रुपये बरामद किया।
कार में अशोक चौहान पुत्र दूधनाथ ग्राम मौना गढ़वा, थाना बरहज, और नन्दलाल चौहान पुत्र रामअवध, ग्राम तेलिया शुल्क, थाना बरहज जनपद देवरिया, बैठे थे।गाड़ी को नंदलाल चला रहा था।पूछ ताछ करने पर रुपये का कोई वैध कागजात नहीँ दिखा सके।
कार मे सवार लोगों ने बताया कि यह रुपया सलेमपुर से बेल्थरा रोड छोटेलाल गुप्ता के यहाँ ले जा रहे हैं।पर जांचोपरांत यह बात गलत साबित हुई।और दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया।उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई।इस बावत एस ओ मईल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगो ने बरामद पांच लाख रुपए का कोई सही जानकारी नहीं दिए है।एच डी एफ सी बैंक से रुपये निकालने की बात कह रहे हैं।लेकिन कोई स्टेटमेंट नहीँ दिए हैं।अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जाँच प्रगति पर है।
पद्माकर मिश्र के साथ मुकतेशवर दूबे की रिपोर्ट, देवरिया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More