कुशीनगर : जनपद लीची के बाग में फंदे से झूलता मिला बालक का शव,पुलिस तहकीकात में जुटी

0
कुशीनगर। पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल विशनपुरा निवासी एक बालक का शव एक बगीचे में पेड़ के फंदे से लटकता पाए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आज बुधवार की सुबह लोग बगीचे के तरफ टहलने गये हुए थे कि इसी दौरान शव को देख शोर मचाना चालू किया । घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ के फंदे से नीचे उतार पंचनामा कराने के उपरांत उसे अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। हत्या है कि आत्महत्या इसका सुराग लगाने में पुलिस जुटी हुई हैं। जबकि मृतक के परिजनों ने इस संबंध में रंजिश बस हत्या करने का आरोप लगाया है ।
जानकारी के अनुसार दो दिनों से लापाता बेटे की अनहोनी की आशंका में पिता ने 27 अक्टूबर को कोतवाली पडरौना में प्रार्थना पत्र दिया था और आज 28 अक्टूबर को सुबह उक्त नाबालिक का शव एक लीची के बागान में पेंड़ से लटकता मिला। जिससे परिजनों व आसपास के लोगों में कोहराम मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को पेंड़ से उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अगली कार्यवाही में जुट गई।
बता दें कि दो दिनों से गायब नाबालिग बेटे को काफी ढ़ूंढने के बाद पिता दिनेश चैधरी ने 27 अक्टूबर को कोतवाली पडरौना में अपने बेटे के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए अपने पुत्र को गायब होने का प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन आज 28 अक्टूबर को जब कुछ महिलाएं लीची के बागान में किसी काम से जा रही थी तो देखा कि लीची के पेंड़ के नीचे किसी का चप्पल पड़ा है। उसके बाद जब ऊपर देखा तो लीची के पेड़ से लटकता 14 वर्षिय लापाता नाबालिक बालक का शव लटक रहा है तो महिलाओं ने हल्ला किया तो गांव के लोग घटना स्थल पर पहुँचे उसके बाद कोतवाली पडरौना को सूचित किया। मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुँच गई उसके बाद शव को पेंड़ से निचे उतरवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
जी हां अभी कल 27 अक्टूबर को लड़के के पिता नें पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया और आज 28 अक्टूबर को नाबालिक अभिषेक चैधरी का शव लीची के पेंड़ से लटकता हुआ मिलने से परिवार सहित आसपास के लोगों में कोहराम मच गया है। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह नें इस बावत बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या जांच के बाद हीं पता चलेगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More