देवरिया : रामजानकी मार्ग पर मौना गढ़वा के पास बालू लदा ट्रक पल्टा, बाल-बाल बचा ड्राइवर

0
चेरो चौराहा देवरिया : बरहज से बिहार को जाने वाले रामजानकी मार्ग पर आएदिन ट्रकों का पलटना आम बात हो गया है आज के कुछ दिन पहले बरेजी पुल के पास गिट्टी लदा ट्रक का पलटना तथा दो दिन पहले सीमेंट लदे ट्रक का पलटना और आज बालू लदे ट्रक का पलटना रोड की गुडवत्ता और चौड़ाई को चुनौती देरहा है या अप्रशिछित चालको की लापरवाही से रामजानकी मार्ग क्षेत्र के थानों को कभी भी घटना को अंजाम देकर बेसमय नींद हराम हो जाता हैं जैसे बरहज थाना, मईल थाना आदि का।थाना के अतिरिक्त कार्यो से हटकर यह एक अतिथी वर्क बन गया है |
मिली जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर 2020 को प्रातः 8 बजे बिहार से आ रहा बालू लदा ट्रक रामजनकी मार्ग पर हनुमान गढ़ी के पास मौना गढ़वा के पास BR29 G4044 ट्रक के चालक रामजी यादव की लापरवाही से चलती ट्रक कच्ची रोड पर चली गयी। जिससे रोड दब गया और ट्रक पलट गई। पास के गाँव के लोगो ने ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकालाल ।
बिरेन्द्र पाण्डेय

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More