आधी रात के बाद लगी भीषण आग में छप्परों के नीचे बंधी गाय जली व बुझाने में महिला झुलसी

0
लखनऊ। तहसील मोहनलाल गंज के अन्तर्गत नगराम क्षेत्र के कल्यानखेडा गांव में सोमवार को देर रात दो सगे भाईयों के मकान पीछे रखे चार छप्परों मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। पीड़ित द्वारा परिजनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग काफी तेज होने के कारण चारों छप्पर जलकर स्वाहा हो गये।
जानवरों को बचाने में एक महिला गम्भीर रूप से झुलस गई जबकि एक गाय की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई । इंस्पेक्टर थाना नगराम के अनुसार पीड़ित किसान की तहरीर पर इस्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर मृत गाय के पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्साधिकारी को सूचना भेजी गयी है।
उपजिलाधिकारी मोहनलाल गंज विकास सिंह ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी गयी है। अग्निकाण्ड में हुए नुकसान के आंकलन रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
कमिश्नरेट पुलिस थाना नगराम के घोड़सारा का मजरा कल्यान खेड़ा निवासी जगदेव व रामदेव सगे भाई हैं, दोनों के मकान अगल बगल बने हैं। जगदेव ने बताया कि घर के पीछे उनके तीन व भाई रामदेव का एक छप्पर रखा था जिसके नीचे गाय, भैंस बांधे जाते हैं। सोमवार वह छप्पर के नीचे जानवर बांध कर परिवार समेत सो गये। आधी रात के बाद छप्पर में लगी आग की लपटें देख मोहल्ले के लोगों व परिजनों के साथ आग बुझाने लगे। कुछ जानवरों के गले में बंधी रस्सी काटकर भगाया गया लेकिन आग विकराल होने के कारण एक गाय की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी व उसके भाई रामदेव की साइकिल व रिक्सा ट्राली जल गयी। आग से रखे चारों छप्पर जलकर राख हो गये ।
आग बुझाने के दौरान जगदेव की पत्नी जानकी बुरी तरह झुलस गयी। आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल डायल 112 पर किये जाने के बाद पालीगान टीम व पीआरबी 0518 मौके पर पहुंचीं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि आग से जलकर हुए नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजकर पीड़ित परिवार को नियमानुसार यथोचित अहेतुक सहायता दिलाई जाएगी।
राघवेंद्र सिंह संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट लखनऊ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More