आर्मी भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवकों को कार ने कुचला,तीन युवकों की दर्दनाक मौत, दो लोग घायल

0
बिसौली (बदायूँ ) । वजीरगंज थाना क्षेत्र के एम-एफ हाई वे पर कुनार गाँव बॉर्डर समीप एक तेज रफ्तार इटियॉस कार
ने सड़क किनारे दौड़ लगा रहे पाँच दोस्तों को कुचल दिया।जिसमें तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेज गति के दौरान चालक स्टेयरिंग पर से संतुलन खो बैठा।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुनार गाँव निवासी सचिन,जुगन,देव,राहुल व योगेंदर आर्मी की तैयारी को लेकर रविवार सुबह मुरादाबाद- फर्रुखाबाद हाईवे पर रेस लगा रहे थे।
पाँचों रोड किनारे दौड़ लगाते समय दिल्ली ओर से आ रही तेज रफ्तार इटियॉस कार ने पांचों को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खाई में कार पलट गई।
हादसे में कुनार गाँव निवासी योगेंद्र और सचिन व जुगन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि देव और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों व घायलों के आक्रोशित परिजनों ने एमएफ हाई वे पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलने के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलवाया और घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सचिन जुगल योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया और हालत गंभीर होने पर राहुल और देव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। तीन युवकों की मौत से इनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ये पाँचों दोस्त आर्मी की तैयारी के लिए सुबह-सुबह रोजाना दौड़ लगाते थे ।
इन्होंने भी फौज में भर्ती होने और देश की सेवा करना का सपना सजोय बैठे थे।
क्या पता थी तीन के सपनों को एक कार मौत में ढकेल देगी। लोगों ने बताया आर्मी में जाने का उनका सपना था रोज 4 बजे सुबह उठकर 10 बजे तक रोड पर दौड़ लगाते थे कि भारत मां की बॉर्डर पर सेवा करेंगे।
रविवार को भी सुबह के वक्त पाँचों मुरादाबाद- फर्रुखाबाद रोड किनारे दौड़ लगाने गये। चंदौसी ओर से आ रही तेज रफ्तार इटियॉस कार ने टक्कर मार दी और अनियंत्रित खाई होकर खाई में पलट गई।
हादसे में तीन कड़ियल जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए।आक्रोशित परिजनों ने गाँव से आके एमएफ हाई वे पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने बड़ी मस्ककत से जाम को खुलवाया और घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और हालत गंभीर होने दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – इशायत अली अब्बास बिसौली

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More