उन्नाव : जहरखुरानी गिरोह ने रोडवेज बस में युवक से की लूटपाट

0
उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से जहरखुरानी गिरोह ने रोडवेज बस में लूटपाट की। बस के चालक परिचालक युवक को बेहोशी की हालत में बांगरमऊ के इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय के पास फुटपाथ पर लिटा कर चले गए। स्थानीय लोगों ने उसके पास से मिले आधार कार्ड को देखकर पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसे होश आने पर उसने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई।
थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के गांव हमीरपुर नेवादा निवासी संजय पुत्र विजयपाल एक सप्ताह पहले दिल्ली मजदूरी करने गया था। वहां कुछ काम न मिलने पर वह रोडवेज से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में उसे जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बना डाला ।उसके पास से एंड्रॉयड मोबाइल तीन हजार की नगदी और अन्य सामान लूट लिया युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास दो युवक बैठे हुए थे।
वह बिस्किट खा रहे थे उन्होंने उसको भी बिस्किट खाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। लेकिन बार-बार कहने पर उसने उनसे एक बिस्किट ले लिया और उसको खाया । बिस्किट खाते ही उसे सिर में दर्द महसूस हुआ फिर उसके बाद उसको कुछ भी होश नहीं रहा। घटना के शिकार हुए युवक के साथ उन्नाव डिपो रोडवेज बस के चालक परिचालक के अमानवीय व्यवहार को लेकर पुलिस ने दोनों पर कार्यवाही करने की बात कही है।
क्योंकि उन्होंने ऐसी परिस्थिति में युवक को बस के नीचे फुटपाथ पर लिटा कर चले जाना एक अमानवीय और संवेदनहीन घटना है। ऐसी परिस्थिति में चालक परिचालक को पुलिस को सूचना देना चाहिए था । लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इससे ऐसा भी प्रतीत होता है कि चालक परिचालक की मिलीभगत जहरखुरानी गिरोह से हो इसकी जांच की जाएगी।
घनश्याम द्विवेदी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता( उन्नाव)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More