यूपी : रोडवेज बस और पिकअप की भयंकर टक्कर, 9 लोगो की मौत 30 से अधिक लोग घायल

0
पीलीभीत में असम हाईवे के पूरनपुर और सेहरामऊ बार्डर पर एक बरातघर के पास लखनऊ से आ रही अनुबंधित रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन रोड से नीचे खाई में जाकर पलट गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी पूरनपुर भिजवाना शुरु किया, जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में पिकअप और बस में सवार 30 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि यह हादसा शनिवार सुबह हुआ, जब पीलीभीत डिपो की एक अनुबंधित बस लखनऊ से सवारी लेकर जिले की ओर आ रही थी।
बस जब असम हाईवे पर पहुंची तो वहां से एक पिकअप वैन जा रही थी। तभी रात करीब ढाई बजे अंधेरा होने के कारण पिकअप वैन रोडवेज बस में जा घुसी। बस और पिकअप वैन की टक्कर होते ही तेज धमाका हुआ।
हादसे के बाद पिकअप और बस पलट कर सड़क के किनारे खाई में गिर गई। हादसे में बस के चीथड़े उड़ गए। बस की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में लखनऊ के मकैनपुर निवासी संतोष लोधी, लखनऊ महानगर निवासी मोहन बहादुर और उनकी पत्नी कलावती, दीपा विश्वास, बहराइच निवासी बाबाद्दीन, श्याम कुमार और रोडवेज बस के चालक मोहल्ला डालचंद निवासी शकील की मौत हो गई।
हालांकि अन्य दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे में मरने वालों की संख्या नौ बताई जा रही है। जबकि 3० लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर एसपी जयप्रकाश दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को निकाल कर उन्हें अस्पताल भिजवाया गया।
मरने वाले लोगों के शव को गाड़ी से पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। डीएम पुलकित खरे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना। एसपी जयप्रकाश ने बताया कि बस और पिकअप की भिड़त में नौ लोगों की मौत हो गई है। 30 लोग घायल हो गए। घायलों को रेसक्यू कर उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। मृतकों के परिवार वालों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More